अगर आपके पास भी HDFC का Debit Card है और आप उसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन HDFC डेबिट कार्ड का PIN ऑनलाइन कैसे चेंज करें? यह आपको पता नहीं है तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से अपने Smartphone, Laptop या किसी भी Online Internet की सहायता से एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन चेंज कर सकते हैं।
HDFC Debit Card यानी कि ATM कार्ड बहुत से लोग यूज़ करते हैं। लेकिन जब वे इसके लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें जो Debit Card मिलता है उस पर Automatic पहले से PIN लगा होता है। लेकिन ज्यादातर Users को वह पिन पसंद नहीं आता या फिर कई यूजर्स उस PIN को बदलकर अपना मन पसंदीदा एचडीएफसी डेबिट कार्ड PIN रखना चाहते हैं। लेकिन कई लोगों को डेबिट कार्ड का पिन चेंज करना बिल्कुल भी नहीं आता है।
परंतु इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन चेंज कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एचडीएफसी का डेबिट कार्ड होना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास वह Registered नंबर भी होना चाहिए जोकि आपके HDFC Debit Card के साथ लिंक होगा। इसके साथ ही आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी Details गलत Enter नहीं करनी है। क्योंकि डेबिट कार्ड जब आप को Verify करेगा तो वह उस रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP भेज सकता है जो कि बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं कैसे एचडीएफसी डेबिट कार्ड का PIN कैसे चेंज करते हैं।
HDFC Debit Card का PIN कैसे बदलें – Step By Step
Step 1: सबसे पहले आपको एचडीएफसी की Official वेबसाइट www.hdfcbank.com पर जाना होगा।
Step 2: अब आपको Login का एक बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है। उसके बाद ध्यान दें की Net Banking में आपको Login करना है।
Step 3: अब आपको Login Page पर अपने Username व Password से login कर लेना है।
Step 4: अब आपको Card के Option को Select कर लेना है क्योंकि आप Debit card का PIN ऑनलाइन चेंज करना चाहते हैं।
Step 5: अब आपको Request New पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Instant Genrate PIN पर टैप करना है।
Step 6: अब आपको Select Card से अपना कार्ड सिलेक्ट करना है।
Step 7: इसके बाद आपको अपना 4 Digit PIN एंटर करना है जो भी आप बनाना चाहते हैं। उसके बाद उस 4 Digit PIN को दोबारा एंटर जरूर करें।
Step 8: अब आपको एक OTP प्राप्त होगा जोकि आपका रजिस्टर्ड नंबर होगा। उसको आपको यहां BOX में एंटर करना है तथा OK कर देना है। इस तरह से आप आसानी से किसी भी HDFC डेबिट कार्ड का PIN चेंज कर सकते हैं।
HDFC Debit Card से संबंधित कुछ प्रश्न
अगर आप HDFC के एकदम नए Customer हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए कार्ड में से आप किसी एक को चुन सकते हैं।
Jet Privilege HDFC Bank World Debit Card
EasyShop Platinum Debit Card
HDFC Bank Rewards Debit Card
Rupay Premium Debit Card
Millennia Debit Card
EasyShop Imperia Platinum Chip Debit Card
EasyShop Business Debit Card
EasyShop Woman’s Advantage Debit Card
अगर आप HDFC के HNW कस्टमर है तो ऐसे में आपके लिए HDFC बिल्कुल फ्री में एचडीएफसी का डेबिट कार्ड प्रदान करता है। लेकिन अगर आपका एचडीएफसी में सैलरी अकाउंट है तो इसके लिए कुछ चार्जेस रहते हैं। इसके साथ ही आपके Debit Card के Renew के भी कुछ चार्जेस रहते हैं।
डेबिट कार्ड मुख्यत Visa Debit Cards, MasterCard Debit Card, RuPay Debit Cards व Contactless Debit Cards होते हैं।
HDFC डेबिट कार्ड में मुख्यत 5000 से लेकर 10,000 तक का minimum balance होना अनिवार्य है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि एचडीएफसी डेबिट कार्ड का PIN कैसे बदलते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे एचडीएफसी Debit कार्ड कार्य करता है। इस आर्टिकल में एचडीएफसी से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन बदलने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।
- किसी भी Cheque से पैसा कैसे निकालते हैं (Full Guide)
- HDFC Bank में Personal Net Banking कैसे रजिस्टर करें?
- Snapchat पर Lock कैसे लगाएं (Fingerprint, Pattern, Pin)
- Snapchat Account Kaise Delete Kare (Full Guide)
- Snapchat Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Instagram Group Se Kisi Ko Remove Kaise Kare?
- Facebook Story Download Kaise Kare (100% Working)
- Instagram Pe Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Video को Audio में Convert कैसे करें (Best Method)