Snapchat Account Kaise Delete Kare (Full Guide)

अगर आप भी Snapchat का इस्तेमाल करते हैं और आप भी Snapchat अकाउंट को Delete करना चाहते हैं! तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि Snapchat अकाउंट कैसे Delete करें? Snapchat अकाउंट को आप परमानेंट या Temporary डिलीट कर सकते हैं। लेकिन आप में से काफी यूजर्स Snapchat अकाउंट को Permanent Delete करना चाहते होंगे। तो अगर आप भी स्नैपचैट को परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Snapchat का इस्तेमाल मुख्य रूप से एक सोशल मीडिया के रूप में किया गया है। लेकिन बहुत से यूजर इसका इस्तेमाल सिर्फ इसके नए फिल्टर्स व Lenses के लिए करते हैं। क्योंकि इसके द्वारा प्रयोग किए गए फिल्टर व Lenses से जो फोटो आती है वह बेहद आकर्षक व सुंदर रहती है। इस फोटो का इस्तेमाल लोग अपनी फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर व इंस्टाग्राम पर डालने के लिए करते हैं।

लेकिन ज्यादातर लोग अपनी Security को महत्व देते हैं और कई ऐसी खबरें सामने आई है जिसमें Snapchat का डाटा लीक होने के बारे में बताया गया है। अगर आप भी Snapchat को सिक्योरिटी के हिसाब से डिलीट करना चाहते हैं तो सिर्फ एप को Uninstall करना आवश्यक नहीं है। क्योंकि ऐप को Uninstall करने के बाद भी आपका डाटा Snapchat के पास रहता है।परंतु एक ऐसी ट्रिक है जिसके माध्यम से आप Snapchat का अकाउंट पूर्ण रूप से Delete कर पाओगे। इसके बाद आपका कोई भी डाटा Snapchat के पास नहीं रहेगा। वहीं आपके डाटा लीक होने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि स्नैपचैट अकाउंट कैसे डिलीट करें?

SnapChat अकाउंट कैसे Delete करें – Step By Step

  • सबसे पहले आपको Snapchat ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको अपनी Profile पर चले जाना है।
  • अब आपको Setting Icon पर क्लिक कर लेना है तभी आप Snapchat अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
  • अब आपको स्क्रॉल करना है तथा I Need Help पर क्लिक करना है।
  • अब आपको फिर Scroll करना है तथा Manage Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Delete Or Deactivate Account पर क्लिक करना है।
  • अब आपको How Do I Delete My Snapchat Account? पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको Account Portal पर क्लिक करना है तथा आप एक नए Page पर Redirect हो जाओगे।
  • अब आपको अपना Username व Password डाल कर Continue पर Tap करना है।
  • इस तरह से आपका Snapchat अकाउंट Permanent Delete हो चुका है। इस तरह से आप सिर्फ एक क्लिक की सहायता से SnapChat Account को डिलीट कर सकते हैं।

Snapchat से सबंधित मुख्य सवाल

क्या Snapchat पर आपको Track किया जा सकता है?

नहीं, पुर्ण रूप से आपको Snapchat पर Track नहीं किया जा सकता है। क्योंकि किसी भी फोटो, लोकेशन या जानकारी शेयर करने से पहले Snapchat आपको उसे limited यूजर के साथ शेयर करने की आजादी देता है। इसके बाद आप सिर्फ limited यूजर को चुन सकते हैं जिन तक आपकी फोटो या अन्य गतिविधियां दिखाई जायेगी। इसके साथ ही Snapchat की security बहुत ही अच्छी है। आपको ट्रैकिंग से संबंधित कुछ भी समस्या या डरने की आवश्यकता नहीं है।

क्या SnapChat Owner आपकी Snaps देख सकता है?

नहीं, Snapchat End-to-end encryption पर आधारित है। आपकी Snaps को सिर्फ आपके Close फ्रेंड या चुने हुए User द्वारा देखा जा सकता है। इसके साथ ही अगर आपने अपनी Snaps को Public किया है तो ये आसानी से किसी के भी द्वारा देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Snapchat का अकाउंट कैसे Delete करते हैं? इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Snapchat Account को Permanent Delete कैसे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Snapchat से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी Snapchat अकाउंट Delete करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment