अगर आपके पास भी कोई ऐसा Cheque है जिसमें से आप पैसा निकालना चाहते हैं! और आपको चेक से पैसा निकालना नहीं आ रहा है तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी Bank के Cheque से पैसा निकाल सकते हैं इसके साथ ही अगर आपने अपनी Cheque Book बनाई है और आप उस के माध्यम से पैसा निकालना चाहते हैं तो इसकी जानकारी मैं आपको दूंगा।
किसी भी चेक से पैसा निकालने से पहले आपको कुछ चीजें ध्यान में रखनी होगी। सबसे पहली चीज तो यह है कि उस पर लिखी हुई Date या तिथि का आपको ध्यान रखना होगा। आप किसी भी चेक से पैसा उसके भरने की तिथि के 3 महीने के अंदर निकाल सकते हैं। इसके बाद वह Cheque Valid नहीं होगा या फिर आपको कोई दूसरा चेक भरना होगा। इसके साथ ही किसी भी चेक से पैसा निकालने के लिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि उस चेक के अंदर कोई भी Cutting ना हो अर्थात उस चेक के अंदर जितनी संख्या या कोई भी कॉलम भरा है तो उसमें कटिंग नहीं होनी चाहिए।
किसी भी चेक से पैसा निकालते वक्त आपको यह बात ध्यान रखनी है कि वह चेक एकदम Valid हो। आइए जानते हैं कि किसी भी चेक से पैसा कैसे निकालते हैं। इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तथा फोटो के माध्यम से यह देखेगी कैसे किसी चेक से पैसा निकाला जाता है।
किसी भी Cheque से पैसा निकालने का तरीका
Step 1: सबसे पहले आपको Pay वाले कॉलम में Self लिखना है Because आप Cheque से पैसा निकालना चाहते हैं।
Step 2: अब आपको तिथि के कॉलम में तिथि को DD/MM/YYYY भर देना है। आपको बता दें की कोई भी Cheque उसकी भरने की तिथि से करीब 3 महीने तक Valid रहता है। उसके बाद वह Cheque बेकार हो जाएगा।
Step 3: अब आपको Rupees वाले Section में रुपए को संख्या में लिख देना है। उदहारण के लिए अगर आप 2 लाख रुपए निकालना चाहते हैं तो आपको इसे संख्या के रूप में लिखना है।
Step 4: अब आपको उसी रुपए को नंबर में लिखना है जोकि अमाउंट के कॉलम में लिखा जायेगा।
Step 5: इसके साथ ही Cheque के पीछे 2 sign हमेशा करें। ताकि बैंक आपके Signature को वेरीफाई कर सके।
बैंक Cheque से संबंधित प्रश्न
सामान्य तौर पर किसी भी चेक से पैसा उस बैंक के Working Hour मैं निकाला जा सकता है। अगर किसी भी बैंक का Business Hour सुबह 10:00 से शाम के 5:00 बजे तक है तो आप इस टाइम अपना चेक क्लियर कर सकते हैं। इसके साथ ही कई बैंक ऐसे भी होते हैं जो कि सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के 3:00 बजे तक ही चेक क्लियर करते हैं। परंतु कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जो कि रात को पैसा निकालने की अनुमति दे सकते हैं। लेकिन यह आपको उस बैंक में जाकर ही सुनिश्चित करना होगा। वैसे सामान्य तौर पर रात को चेक के माध्यम से पैसा निकालना मुश्किल है।
Testbook.com के अनुसार किसी भी चेक की वैधता पहले 6 महीने होती थी। लेकिन हाल ही में testbook.com की एक रिपोर्ट के अनुसार चेक बुक की वैधता को 6 महीने से घटाकर 3 महीने कर दिया गया है।
किसी भी बैंक के चेक की अधिकतम राशि उस बैंक पर निर्भर करती है। सामान्यतः किसी भी बैंक के चेक के माध्यम से आप 1 दिन के अंदर 25000 से लेकर 100000 तक की राशि निकाल सकते हैं। हालांकि कई बड़े बैंक में यह राशि काफी अधिक हो सकती है। उदाहरण के लिए SBI Bank के अंदर आप चेक के माध्यम से 25000 से लेकर 100000 तक की राशि का भुगतान 1 दिन के अंदर कर सकते हैं।
किसी भी बैंक के सेविंग अकाउंट में से 1 दिन के अंदर आप करीब ₹25000 तक निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आपने चेक बुक के लिए अप्लाई किया है और आपके पास चेक बुक है
चेक बुक के माध्यम से आप सेविंग अकाउंट में से करीब ₹100000 1 दिन के अंदर निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि किसी भी Cheque से पैसा कैसे निकालते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने किसी भी बैंक की Cheque Book को कैसे भर सकते हैं। इस आर्टिकल में Cheque Book से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है। अगर अभी भी किसी भी Cheque से पैसा कैसे निकालते हैं से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।