Instagram Pe Account Kaise Banaye (Full Guide)

हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Instagram pe account kaise banaye

आज किस-किस में हम लोग आगे बढ़ने से पहले पहचानेंगे कि अकाउंट क्या होता है और हम अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं । 

आज के इस आधुनिक दुनिया में सोशल मीडिया का जमाना है आज के दौर में दिन पर दिन टेक्नोलॉजी बदलती जा रही है । हर रोज कुछ ना कुछ नया बदलाव होता जा रहा है । इस बदलते दुनिया में बहुत से नए नए सोशल मीडिया भी आए हैं ।

जिसमें फेसबुक सबसे ऊपर है लेकिन फेसबुक के बाद इंस्टाग्राम का नंबर आता है जो कि दुनिया का सबसे मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया के लिस्ट में से एक है । आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं की इंस्टाग्राम साल 2010 में लांच हुआ था और उसके कुछ समय के बाद ही फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था तो यह अब फेसबुक की कंपनी का हिस्सा है । 

फेसबुक चलाना जितना आसान है उतना ही आसान इंस्टाग्राम है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आईडी बनाने नहीं आती है और बहुत से लोग हैं ऐसे भी हैं जिनको तो पता ही नहीं है कि आईडी और अकाउंट होता क्या है ।

दोस्तों अकाउंट का मतलब हमारा एक वर्चुअल आईडी होता है जो कि सोशल मीडिया पर हमारा नाम पता और हम क्या काम करते हैं वह दूसरे लोगों को बता सकते हैं साथी साथी इसमें हम अपना ऑनलाइन बिजनेस भी कर सकते हैं ।

किसी भी सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा फायदा यह होता है कि हमें बहुत से लोग इकट्ठे एक प्लेटफार्म पर मिल जाते हैं जिससे हम अपने बिजनेस को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं हम अपना कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस एक साथ में बहुत से लोगों को बेच सकते हैं ।

लेकिन दोस्तों इस सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है कि हमारी इंस्टाग्राम पर आईडी हो तो आज किस पोस्ट में हम Step by Step सिखने वाले ही कि Instagram pe account kaise banaye तो चलिए सुरु करते है।

Instagram Pe Account Kaise Banaye?

Step 1: सबसे पहले हमें instagram डाउनलोड कर लेना है ।

Step 2: डाउनलोड करने के बाद हमे इसे ओपन करना है ।

Step 3: जब हम instagram ओपन करते हैं तो हमारे सामने एक नया पेज खुल जाता हैं । जहां हमें लॉग इन करने के लिए दो ऑप्शन देखने को मिल जाता है । 

Step 4: पहला फेसबुक अकाउंट से हम लॉग इन कर सकते हैं और दूसरा हम अपने जीमेल या मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं । तो आप को सिमपल मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

Sign-up-with-email-or-phone-number

Step 5: इसके बाद आप को सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है । फिर आप को मोबाइल नंबर या जीमेल डाल लेना है ।

Add-your-phone-nuumber

Step 6: अब आप को next वाले बटन पे क्लिक कर देना है ।

Step 7: जब आप next वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता हैं आपको यहां पर अपना नाम और पासवर्ड डाल लेना है उसके बाद आप को continue वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है ।

Enter-full-name-and-password

Step 8: इसके बाद आप को allow पे क्लिक करना है 

Allow-all-Instagram-permissions

Step 9: जब आप allow क्लिक करंगे तो उसके बाद आप को अपना जन्म दिन और तारीख दाल कर Next पे क्लिक कर लेना है ।

Add-your-birthday

Step 10: जब आप next वाले ऑप्शन पे क्लिक करंगे तो आप को कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाये गा । फिर आप को change user name वाले ऑप्शन पे क्लिक कर के आप को एक user name रख लेना है और next पे क्लिक कर लेना है ।

Change-Instagram-Username

Step 11: इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिस में आप को find facebook friend वाले ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।

Step 12: इसके बाद आप को अपना प्रोफाइल फोटो अपने गैलरी से लगा देना है ।

Step 13: इसके बाद आप को ऊपर skip वाले बटन को क्लिक कर देना है ।

Step 14: मुबारक हो आप का एकाउंट बन कर तैयार हो चुका है ।

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Instagram pe account kaise banaye तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा  इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है। 

अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye.

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment