HDFC Bank में Personal Net Banking कैसे रजिस्टर करें?

HDFC बैंक में पर्सनल Net Banking कैसे रजिस्टर करें? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि एचडीएफसी बैंक में पर्सनल नेट बैंकिंग कैसे घर बैठे ऑन की जा सकती है।एचडीएफसी बैंक में पर्सनल नेट बैंकिंग ऑन करने के लिए आपके पास Username और Password होना बेहद आवश्यक है।

अगर आपके पास बैंक द्वारा दिया गया Username व Password है तो आप आसानी से HDFC बैंक की पर्सनल Net Banking को On कर सकते हैं। वैसे तो अगर आप शुरुआती से HDFC की नेट बैंकिंग को चालू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने नियरेस्ट HDFC ब्रांच में जाना होगा।

इसके बाद वहां पर आपको बताना होगा कि आप HDFC की पर्सनल नेट बैंकिंग को ऑन करना चाहते हैं। फिर वहां पर आपको Net Banking का एक फॉर्म Fill-Up करना होगा। इसके बाद कुछ ही दिनों या सप्ताह में आपके पास By Post एक Username व Password आएगा।

इस Username की मदद से आप आसानी से अपनी HDFC की Net Banking को On कर सकते हैं। लेकिन यूजरनेम आने के बाद HDFC Net Banking को On करने की प्रोसेस काफी जटिल है। परंतु इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से HDFC की Application की सहायता से HDFC की Net Banking को On कर सकते हैं।

HDFC Bank में Personal Net Banking कैसे Register करें?

Step 1: सबसे पहले आपको HDFC Bank की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। अगर आपके पास पहले से HDFC की एप है तो इसे Latest Version के लिए Update जरूर करें।

Step 2: सबसे पहले आपको Skip Information पर क्लिक करना है।

Step 3: अब आपको कस्टमर आईडी यानि कि Username व पासवर्ड डालना है जोकि आपको बैंक द्वारा दिया होगा। उसके बाद आपको Login पर क्लिक करना होगा।

Step 4: अब आपको Old PIN डालना होगा जोकि आपको By Post आया होगा। उसके बाद आपको New PIN में अपना कोई नया PIN बना लेना है। उसके बाद आपको Confirm पर क्लिक करना है।

Change passwordChange password

Step 5: अब आप फिर से Login Page पर Redirect हो जाओगे। अब आपको फिर से वही Username डालना होगा। इसके बाद आपको Password में जो आपने New Password बनाया है वो डालना है। इसके बाद आपको Login पर क्लिक करना है।

Enter password

Step 6: इस तरह से सिर्फ 5 स्टेप्स में आप HDFC पर्सनल नेट बैंकिंग को ऑन कर सकते हैं। अगर अभी भी HDFC पर्सनल नेट बैंकिंग को ऑन कैसे करें से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर करें।

HDFC पर्सनल नेट बैंकिंग से संबंधित प्रश्न

HDFC नेट बैंकिंग मैं MMID कैसे जेनरेट करें?

HDFC नेट बैंकिंग में एमएमआईडी जनरेट करना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट m.hdfcbank.com पर जाना होगा। वहां अपने यूजर नेम तथा पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। इसके साथ ही आप इसके लिए HDFC की Application को भी चुन सकते हैं। अब आपको Menu में जाना होगा तथा MMID लेनदेन पर क्लिक करना होगा। अब आपको विवरण देना होगा था उसके बाद आप आसानी से HDFC नेट बैंकिंग में MMID जनरेट कर पाओगे।

HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप HDFC NET BANKING का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिकवर करना वैसे तो काफी मुश्किल है। क्योंकि कोई भी नेट बैंकिंग का पासवर्ड जब भूलते हैं तो उसको रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाना होता है। परंतु अब आप किसी भी नेट बैंकिंग का पासवर्ड अपने ATM की सहायता से भी रिकवर कर सकते हैं। HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले Forget Password पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको कुछ सिक्योरिटी Verification को पूर्ण करना होगा। इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। इसके साथ ही कई बार वह आपको ATM की जानकारी डालने के लिए भी पूछ सकता है। इस तरह से आप HDFC नेट बैंकिंग का पासवर्ड आसानी से पता कर सकते हैं या बदल सकते हैं।

आईपिन पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

अगर आप अपना आईपिन पासवर्ड भूल गए हैं तो उसको प्राप्त करने की प्रोसेस बहुत ही आसान है। इसके लिए 5676712 पर SMS करना है। इसके बाद आप आगे की प्रोसेस के लिए Ready है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Snapchat का अकाउंट कैसे Delete करते हैं? इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Snapchat Account को Permanent Delete कैसे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Snapchat से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी Snapchat अकाउंट Delete करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment