HDFC बैंक में UPI रजिस्टर कैसे करें? इसके बारे में बहुत से Users को पता नहीं होता है। जिसकी वजह से उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि HDFC Bank में UPI Register करने के लिए उन्हें बैंक के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। आपको बता दूं कि HDFC BANK में UPI रजिस्टर करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। HDFC बैंक में UPI रजिस्टर करने के लिए आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी जो कि प्लेस्टोर पर फ्री उपलब्ध है।
HDFC बैंक में यूपीए रजिस्टर करने से पहले जान लेते हैं कि यूपीआई रजिस्टर होता क्या है? यूपीआई किसी भी Bank का एक सिस्टम होता है जिसकी मदद से आप आसानी से कोई भी Payment भेज या ले सकते हैं। हर एक बैंक का यूपीआई अलग होता है इसीलिए आपको किसी भी बैंक में सबसे पहले यूपीआई रजिस्टर करना होता है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि HDFC बैंक में यूपीआई रजिस्टर करने की क्या प्रोसेस है? इसके साथ ही यूपीआई का पूर्ण नाम यूनिफाइड पेमेंट सर्विस है।
HDFC बैंक में यूपीआई रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपके पास HDFC का App होना आवश्यक है। इसके साथ ही आपका पर्सनल बैंकिंग का Login व Username होना भी बेहद जरूरी है। आसान शब्दों में कहूं तो आपको HDFC App में अपने Username व Password के साथ सबसे पहले लॉग इन करना होगा। आप HDFC बैंक में बिना लॉगिन करें यूपीआई के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते हैं। अगर आपने लॉगिन कर रखा है तो उसके बाद एचडीएफसी बैंक में यूपीए रजिस्टर करने की प्रोसेस नीचे दी गई है।
HDFC Bank में UPI Register कैसे करते हैं?
Step 1: आपको HDFC Bank की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। अगर आपके पास पहले से HDFC की एप है तो इसे Update जरूर करें।
Step 2: अब आपको अपने Username व Password डालकर लॉगिन कर लेना है।
Step 3: अब आपको Right साइड Menu पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको Pay पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको UPI Transaction पर क्लिक करना है तथा अब आप नए Page पर Redirect हो जाओगे।
Step 6: अब आपको Verify Mobile Number पर क्लिक करके वेरिफाई कर देना है।
Step 7: अब ऑटोमेटिक Verification के बाद आप एक New Page पर फिर से Redirect हो जाओगे जहां पर आपकी UPI ID होगी।
Step 8: इस तरह से आप आसानी से HDFC बैंक की UPI सर्विस को ऑन कर सकते हैं। अगर एचडीएफसी बैंक यूपीआइ से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर करें।
HDFC UPI से संबंधित कुछ प्रश्न
HDFC यूपीआई अन्य यूपीआई की तरह है यह कार्य करता है। सबसे पहले आपको एक Unique Payment आईडी बनानी होगी। जोकि आपकी यूपीआई आईडी होगी फिर जब आपको कोई पेमेंट भेजना चाहेगा तो आपको वह आईडी उस व्यक्ति को बतानी होगी। इस तरह से जब वह व्यक्ति आपकी उस आईडी पर पेमेंट भेजेगा तो वह पेमेंट डायरेक्ट आपके बैंक वह खाते में आ जाएगी। इस तरह से एचडीएफसी यूपीआई काम करता है या यूं कहूं तो कोई भी यूपीआई इसी तरह से कार्य करता है।
HDFC UPI की प्रतिदिन लिमिट 100000 है। ये जानकारी HDFC की Official वेबसाइट से ली गई है। हालांकि भविष्य में इस लिमिट को बड़ा व घटा दिया जा सकता है। इसलिए सटीक जानकारी के लिए Hindise जिम्मेवार नहीं होगा।
अगर आपने HDFC UPI को अपने स्मार्टफोन की सहायता से हाल ही में एक्टिवेट किया है तो आपकी एचडीएफसी यूपीआई लिमिट सिर्फ 5000 होगी। क्योंकि एचडीएफसी के अनुसार शुरुआती यूजर्स के लिए लिमिट सिर्फ 5000 होती है। हालांकि यूपीआई को एक्टिवेट करने के बाद आप उसे 72 घंटे के अंदर बढ़ा भी सकते हैं। इसके लिए आपको नियरेस्ट बैंक में भी जाना पड़ सकता है। हालांकि कई बार एचडीएफसी यूपीआई लिमिट को आप ऐप के माध्यम से भी बढ़ा सकते हैं।
जी हां, HDFC UPI पूर्ण रूप से सुरक्षित है। आपके द्वारा बनाया गया M-PIN के बिना कोई भी पेमेंट नहीं कर सकता है। जब भी आप एचडीएफसी यूपीआई की मदद से पेमेंट करना चाहोगे तो वह आपसे M-PIN पूछेगा। जोकि आपके द्वारा ही बनाया गया होगा इसलिए एचडीएफसी यूपीआई पूर्ण रूप से सुरक्षित है। लेकिन एक बात का ख्याल अवश्य रखें कि अपना M-PIN किसी के साथ भी शेयर ना करें।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि HDFC UPI रजिस्टर कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे सिर्फ अपने Smartphone की सहायता से HDFC UPI रजिस्टर कर सकते हैं। इस आर्टिकल में HDFC UPI से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी HDFC UPI रजिस्टर करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।
- किसी भी Cheque से पैसा कैसे निकालते हैं (Full Guide)
- HDFC Bank में Personal Net Banking कैसे रजिस्टर करें?
- Snapchat पर Lock कैसे लगाएं (Fingerprint, Pattern, Pin)
- Snapchat Account Kaise Delete Kare (Full Guide)
- Snapchat Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Instagram Group Se Kisi Ko Remove Kaise Kare?
- Facebook Story Download Kaise Kare (100% Working)
- Instagram Pe Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Video को Audio में Convert कैसे करें (Best Method)