दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी गूगल पे का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा कि गूगल पे से पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare इसके बारे में पता नहीं होता। परन्तु आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ एक क्लिक में किसी भी व्यक्ति को Google पे की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
दोस्तों Google Pay एक बहुत ही विश्वसनीय स्रोत है। यहां पर से आप हजारों तरह ही चीजों को इसके माध्यम से खरीदते हैं तथा इसके प्रयोग मनी ट्रांसफर के लिए करते हैं। आप गूगल पे की मदद से ही उसके खाते में डायरेक्ट पैसे भेज सकते हैं। अगर आपका कोई भी दोस्त आपसे पैसे मांगता है तो आपको अब अन्य किसी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में ही उसे पैसे भेज सकते हैं। Google Pay Se Paise Kaise Transfer Kare आईये इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।
Google Pay से पैसे कैसे transfer करें?
Step 1: सबसे पहले आपको Google Pay की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको सामने ही (+) प्लस का आइकॉन दिखेगा जोकि हर फोन में दिखाई देता है आपको उस आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको Bank Transfer पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब आपको Account Number में उस व्यक्ति का Bank Account डालना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
Step 5: अब आपको Re Enter में भी वही Account Number डालना है।
Step 6: अब आपको IFSC में उस बन्दे के बैंक एकाउंट का IFSC कोड डालना है।
Step 7: उसके बाद आपको Name की जगह पर उस व्यक्ति का वो नाम डालना है जो उसने Bank में प्रयोग किया होगा तथा उसके बाद Continue कर देना है।
Step 8: अब आपको Ammount डालना है आप जितना ammount भेजना चाहते हो।
Step 9: उसके बाद आपको Proccess To Pay पर क्लिक कर लेना है।
Step 10: अब आपको UPI PIN डाल देना है जोकि आपने शुरआत में Google Pay Account बनाते वक्त बनाया होगा।
Step 11: इसके बाद आपको OK पर क्लिक करना है तथा थोड़े ही देर में आपका पैसा Transfer हो जाएगा।
How To Transfer Money From Google Pay?
- Open Google Pay Application
- Then Click On Plus Icon
- Now Click On Bank Account
- Then Enter All Detail Like Bank Account, IFSC Etc.
- Then Click On Continue
- Now Enter Ammount And Next
- Then Enter UPI PIN
- Now Click On Verify And Procceed
- So This Is How You Can Transfer Money On Google Pay
Conclusion
तो दोस्तों How To Transfer Money From Google Pay To Bank Account में हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया है कि कैसे आप सिर्फ किसी को भी गूगल पे की सहायता से उसको पैसे भेज सकते हैं। अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट की सहायता से पूछ सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं।