दोस्तों Hindise में आपका स्वागत हैं। आज हम आपको बताएंगे कि Google Pay Me Bank Account Kaise Jode दरअसल अगर आपने भी Google App को इनस्टॉल किया है तथा आप उससे शॉपिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको पेमेंट की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही अगर आपको किसी को पैसे Transfer करने हैं तब भी Google Pay में आपका बैंक एकाउंट Add होना बेहद जरूरी है।
लेकिन अगर आप Google Pay में अपना बैंक एकाउंट ऐड कर देते हैं तो ऐसे में आपको बार-बार पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। आज हम आपको यही बताएंगे कि कैसे आप आसानी से Google Pay में अपना बैंक एकाउंट ऐड कर सकते हैं। आईये जानते हैं –
Google Pay Me Bank Account Kaise Jode?
Step 1: सबसे पहले आपको Google Pay की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको Right Side में अपने Logo पर क्लिक करके अपनी Profile में चले जाना है।
Step 3: इसके लिए आपको सबसे पहले Add Bank Account पर क्लिक कर लेना हैं।
Step 4: अब आपको काफी सारे Bank Account यहां पर दिख जाएगा तो आपको जो भी बैंक एकाउंट है उसको Choose कर लेना है।
Step 5: जैसे मेरे Case में मेरा Paytm पेमेंट बैंक है तो आपको वो खोज कर उसपर क्लिक कर लेना है।
Step 6: अब आपको Send SMS का ऑप्शन आएगा लेकिन ध्यान रहें आप उसी फोन नंबर से Login ही जोकि अपने Paytm Payment Bank में दिया हो।
Step 7: अब आपका Auto Verify होगा जोकि करीब 30 Second का समय लगा।
Step 8: अब आपको यहां पर Start का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 9: अब आपको अपने ATM Card के Last के 6 Digit डालने हैं ताकि Google Pay आपको Verify कर सके।
Step 10: अब आपको Create PIN का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके आपको 4 डिजिट का PIN बना लेना है।
Step 11: इस तरह से आप आसानी से Google Pay Account बना सकते हैं तथा उसमें अपने Bank Account को Add कर सकते हैं।
How To Add Bank Account in Google Pay?
- Open Google Pay Application
- Then Click On Your Profile
- Now Click On Add Bank Accou t
- Then Choose Your Bank Account
- Then It Will Verify Automatic
- Now Enter 6 Last Digit Of Your ATM
- Now Create a 4 Digit PIN
- Again Enter Continue
- Now Your Bank Account Is Added To Google Pay
Conclusion
तो दोस्तों इस तरह से How To Add Bank Account In Google Pay में हमने आपको बता दिया है कि कैसे आप आसानी से अपने बैंक एकाउंट को एड कर सकते हैं। अगर अब भी आपका इस से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: