दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फ़ोन से ही Google Pay Account Kaise Banaye ताकि आपको कहीं भी किसी ओर व्यक्ति के पास जाने की जरूरत न पड़े। हम आपको Google Pay Account Create करना Step By Step बताएंगे ताकि आपकी हर समस्या का समाधान हो जाए।
दोस्तों आजकल Online money ट्रांसफर करना बेहद ही आसान और अच्छा तरीका बन चुका हैं। क्योंकि इससे हमारे समय व पैसे की बचत तो होती ही है साथ मे हमें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि Google नामक App से आप घर बैठे किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। यही नहीं Goggle Pay की मदद से आप सारा कैशबैक भी कमा सकते हैं।। लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि Google पर Account कैसे बनाते हैं। तो आईये जानते हैं Step By Step की Google Pay account कैसे बनाते हैं।
Google Pay Account Kaise Banaye (Step By Step)
Step 1: सबसे पहले आपको Google Pay की application को प्लेस्टोऱ से डाउनलोड कर लेना है।
Step 2: जैसे ही Google Pay app डाउनलोड हो जाये उसके बाद इसको Open कर लेना है।
Step 3: अब आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालना है तथा Next पर क्लिक कर लेना है। लेकिन आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि हमेशा वही मोबाइल नंबर डालें जोकि आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ हो।
Step 4: अब आपको यहां पर Automatic Email ID दिखायेगा जोकि आपके फ़ोन में Load होगी। आप चाहे तो उसे भी रहने दे सकते हो नहीं तो Pencil Icon से इसे Edit कर सकते हो तथा इसके बाद आपको NexT पर क्लिक करना है।
Step 5: अब Google Pay Automatic आपके फ़ोन नंबर व बैंक एकाउंट को Verify करेगा इसीलिए बैंक से जुड़ा हुआ फोन नंबर से ही Login करें।
Step 6: अब आपको Create Google PIN पर क्लिक करके Continue पर क्लिक कर देना है।
Step 7: अब आपको यहां पर 4 Digit का कोई PIN बना लेना है जोकि Transaction के दौरान काम आएगा। इस तरह से अब आपका Google Pay Account बन चुका है। लेकिन उसमें Bank Account भी Add करना होता है।
Step 8: इसके लिए आपको सबसे पहले Add Bank Account पर क्लिक कर लेना हैं।
Step 9: अब आपको काफी सारे Bank Account यहां पर दिख जाएगा तो आपको जो भी बैंक एकाउंट है उसको Choose कर लेना है।
Step 10: जैसे मेरे Case में मेरा Paytm पेमेंट बैंक है तो आपको वो खोज कर उसपर क्लिक कर लेना है।
Step 11: अब आपको Send SMS का ऑप्शन आएगा लेकिन ध्यान रहें आप उसी फोन नंबर से Login ही जोकि अपने Paytm Payment Bank में दिया हो।
Step 12: अब आपका Auto Verify होगा जोकि करीब 30 Second का समय लगा।
Step 13: अब आपको यहां पर Start का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक कर लेना है।
Step 14: अब आपको अपने ATM Card के Last के 6 Digit डालने हैं ताकि Google Pay आपको Verify कर सके।
Step 15: अब आपको Create PIN का ऑप्शन आएगा जिसपर क्लिक करके आपको 4 डिजिट का PIN बना लेना है।
Step 16: इस तरह से आप आसानी से Google Pay Account बना सकते हैं तथा उसमें अपने Bank Account को Add कर सकते हैं।
How To Create A New Paytm Account?
- Open PlayStore And Download Google Pay App
- Then Open The Google App
- Now Enter Your Mobile No. That Is Register In Bank Also
- Now It Will Verify Auto And Click On Create PIN
- Now Click On Add Bank Account
- Choose Your Bank Account
- Then It Will Verify Automatic In 30 Second
- Now Enter Your Last 6 Digit Of ATM Card For Verification
- After That Click On Next And Then On Create PIN
- Create A Strong PIN And Then Click On Continue
Conclusion
तो दोस्तों Google Pay Account Kaise Banaye ये तो आपका पता चल ही गया होगा। अगर अभी भी आपकी कोई समस्या रहती है तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपकी समस्या को हल कर सकें। ऐसी ही जानकारी के लिए हमें Follow जरूर करें।
यह भी पढ़ें: