Snack Video Me Comment Kaise Block Kare?

हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Snack Video Me Comment Kaise Block Kare अगर आप भी ये सीखन चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है

लेकिन दोस्तो हम आज के इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम ज़रा जान लेते है कि snack video क्या है और comment ये कमेनेट क्या होता है ।

जब हम बात करते है video creation की तो हमारे दिमाग में youtube video आता है । इस प्लेटफार्म पे जा कर आप अपना वीडियो बना सकते है । जिसकी वीडियो लेंथ की कोई अधिकतम सीमा नही है ।

लेकिन आज के समय मे लोग कम समय मे ज्यादा-ज्यादा वीडियो देखना चाहते है । इसी सोच पे एक बहुत ही पॉपुलर शार्ट वीडियो प्लेटफॉरम आया था जिसका नाम आप ने तो सुना ही होगा । जी है दोस्तो आप बिलकुल सही सोच रहे है वो TIK-TOK ही था । 

लेकिन जब से TIK-TOK बैन हुआ है इसके जैसे अन्य और भी कंपनी बाजार में आ चुका है। जिसमे एक शार्ट-वीडियो प्लेटफार्म का नाम snack video है। जो कि भारत मे आज से समय मे बहुत ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है। आज हम सिखने वाले हैं कि Snack Video Me Comment Kaise Block Kare जाते हैं।

Snack Video Me Comment Kaise Block Kare?

दोस्तो ज़रा हम comment के बारे में जान लेते है की comment क्या है होता है और हम comment को कैसे block करे ।

Step 1: सब से पहले अपना अपने playstore से snack video download कर ले और इसे open कर ले ।

Open Snack Video App

Step 2: जब आप का snack video open हो जाये तो फिर आप को me वाले option पे click करे ।

Click on profile icon

Step 3: जब आप me वाले button पे क्लिक करंगे तो फिर आप के सामने के नया page खुल जायेगा जिसमे आप को setting वाले बटन पे क्लिक करना है ।

Open Account Settings

Step 4: जब आप setting वाले बटन पे क्लिक करनंगे तो असके बाद आप को privacy setting पे क्लिक करना है।

Open Privacy Settings

Step 5: इसके बाद एक और नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप को comment restriction वाले ऑप्शन को इनेबल यानी इस पे आप को क्लिक कर देना है।

Enable Comment Restrictions

How to Block Comments in Snack Video?

  • Download and open your snack video
  • Click on the me button
  • Click on the setting button
  • Click on the Privacy setting 
  • Click on the Comment restriction

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Snack Video Me Comment Kaise Block Kare तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा ।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर शेयर कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमे कॉमेंट करे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment