Message Block Kaise Kare (SMS/Text Message)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि Message Block Kaise Kare अगर आपको कोई बार-बार Mesaage कर जरिये परेशान कर रहा है तथा आप उससे बहुत परेशान आ चुके हैं। तो ऐसे में हर स्मार्टफोन के अंदर एक Block करने का Option आता है जिसकी मदद से आप Message को Block कर सकते हैं। यहां तक कि आप किसी के Message ही नहीं बल्कि उनके Calls को भी Block कर सकते हैं।

दोस्तों Messsge Ko Block करने के बाद आप उस व्यक्ति से छुटकारा पा सकते हैं जिसके बाद वह आपको परेशान नहीं कर पायेगा। लेकिन मैसेज को ब्लॉक करने की ट्रिक ज्यादातर लोगों को पता नहीं होती है। परन्तु आज हम आपको सिंपल तरीके से बतायेंगे की कैसे आप किसी को व उसके मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं।

Message Block Kaise Kare (Step-by-step)

Step 1: Message Block Kaise Kare जानने के लिए सबसे पहले आपको फ़ोन की Setting में चले जाना है।

Open Phone Settings

Step 2: फिर आपको Apps के ऊपर क्लिक कर लेना है।

Open Apps Settings

Step 3: फिर आपको System App Setting पर चले जाना है।

Open system apps settings

Step 4: अब आपको Call Setting का एक Option मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करके चले जाना है।

Open Call Settings

Step 5: अब आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा Blocked List के Option को दबा देना है।

Go to Blocklist

Step 6: अब आपको (+) Plus के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

Click plus icon

Step 7: अब आपको Add Phone Number पर क्लिक कर लेना है।

Add phone number to blocklist

Step 8: अब आप जिस व्यक्ति के Mesaage को Blocked करना चाहते हैं उस नंबर को यहां पर ADD कर देना है तथा ऊपर Right Tick पर क्लिक करके Save कर देना है।

Block messages

मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि फ़ोन में Message Block Kaise Kare जाते हैं।

How To Unblock Text Message In Android

  • Open Phone Setting First
  • Then Go To App
  • Now Click On System App Setting
  • Then Scroll Down And Click On Call Setting
  • Now Here You Will See All Blocked Contacts In Blocked List
  • Now Click On Plus Icon
  • Then Click On Add Number
  • Now Add That Number Here And Click On Right Tick
  • Enjoy

Conclusion

तो दोस्तों Message Block Kaise Kare में हमनें आपको मेसेज को बंद करने का सबसे आसान तरीका बता दिया है। अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे दिए गए Comment Box के माध्यम से ये पूछ सकते हैं। अगर आप वीडियो के रूप में ये जानकारी देखना चाहते हैं तो हमनें Video को भी Embed कर लिया है या आप हमारे YouTube Channel को देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment