दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं तो आपका पता ही होगा कि Download करने के लिए वो सबसे बढ़िया Browser हैं। लेकिन कई बार लोगों को Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai ऐसी समस्या आती है। इस वजह से लोग Chrome Browser से कुछ भी Download नहीं कर पाते हैं। यहां तक कि कोई भी चीज़ अगर आप डाउनलोड करते हैं तो उसको Failed लिखा हुआ आता है।
लेकिन इस समस्या का काफी आसान सा हल है जिसके बाद Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai तब भी आप आसानी से उन चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं। बस आपको एक Secret Setting करनी है जिसके बाद आसानी से चीजें Chrome Browser से Download होने लगेगी। आईये जानते हैं –
Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai: Fixed!
Step 1: सबसे पहले आपको chrome browser को ओपन कर लेना है। अगर आप क्रोम ब्राउज़र का latest version डाउनलोड करना चाहते हैं, तो निचे दिए बटन पर क्लिक करें।
Step 2: अब आपको Right Side पर Three Dots पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको Setting का एक ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आपको उसमें चले जाना है।
Step 4: अब आपको अंत तक स्क्रॉल करना है तथा Downloads पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Download Location पर क्लिक करना है तथा वहां पर आपको Total Storage दिखेगा की कितना Storage खाली है। यह स्टोरेज भर जाने के कारण ही लोगों को Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai जैसी समस्याएं आती हैं।
अगर खाली Storage होगा तभी आप Chrome Browser Se Download कर पाओगे।
Step 6: इसके साथ ही आपको फिर से वापिस जाना है तथा History पर क्लिक कर लेना है।

Step 7: अब आपको Clear Browsing History पर क्लिक कर लेना है।

Step 8: अब आपको Clear Data पर क्लिक करके सारा Data Clear कर लेना है जिसके बाद आपकी Downloading शुरू हो जाएगी।

Step 9: इसके साथ ही आपको Chrome Browser App पर Long Press करके उसकी App Info में जाना है।
Step 10: अब आपको यहां पर Clear Cache और Clear Data कर देना है जिसके बाद 100% आपकी Chrome से Downloading शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai या प्रॉब्लम ठीक हो चुकी है।
How To Fix Google Chrome Download Problem?
- Open Chrome Browser First
- Then Click On Right Side Three Lines
- Then Go To History
- Now Click On Clear All History
- Now Long Press To Chrome Browser App
- Then Go To App Info
- Then Go To Clear All Data
- After That Open Chrome Browser And Try To Download Again
- Also Remember That You Should Have A Enough Storage To Download
Conclusion
तो दोस्तों Chrome Se Download Nahi Ho Raha Hai में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपनी Chrome Browser की समस्या को हल कर सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: