Snack Video Me Slow Motion Video Kaise Banaye?

हेलो दोस्तों Hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि Snack video me slow motion video kaise banaye जाते हैं।

लेकिन दोस्तो आगे बढ़ने से पहले हम ज़रा जान लेते है कि slow motion वीडियो किया होता है । इसके लिए लोग पागल क्यों रहते है और इसे स्लोवमो क्यों कहा जाता है।

दोस्तो जब कोई भी काम होता है तो वह काम एक मोशन में होता है। जिसके वजह से हम उस काम को देखकर उसकी speed को जज कड़ते है । जो काम हो रहा है वो काम फ़ास्ट या स्लो में हो रहा है।

तो जब कोई काम slow में होता ही तो उसका मोशन भी slow ही रहता है । इसलिए हम इसे slow motion कहते है। ठीक उसी तरह ये बात वीडियो बनाने में भी अप्लाई होता है तो इसी लिए हम slow motion video कहते है। साथ ही साथ इसे लोग slowmo भी कहते है।

जब हम slow motion में वीडियो बनाते है तो वीडियो की क्वालिटी बढ़ जाती है उस वीडियो में ऐसा लगता है कि सब कुछ आहिस्ता-आहिस्ता हो रहा है। जो कि ऑडियन्स को एक बेहतर फेललिंग दिलाता है। यही वजह है कि लोग slow motion के लिए पागल रहते है। तो चलिए जानते है की Snack Video Me Slow Motion Video Kaise Banaye जाते हैं।

Snack Video Me Slow Motion Video Banaye

Step 1: सबसे पहले अपना को अपना snack video app download कर लेना है। उसके बाद उसे खोल कर आगे के steps पूरा करें।

Step 2: जब आप का स्नैक विडियो ऐप खुल जाये तो फिर आप को नीचे में प्लस वाले option पे click करना है।

Click plus button to create video

Step 3: जब आप प्लस वाले option पर click करंगे तो आप के सामने mobile का camera ओपन हो जाएगा। फिर आप को यहां पे 5 ऑप्शन मिलेगा । जिस में से आप को slow वाले Option पे click करना है।

Choose slow motion video effect

Step 4: आप को slow वाले option पे click करंने के बाद आप को वीडियो बना लेना है। साथ आप इसमे गाना भी लगा भी लगा या कोई म्यूजिक लगा सकते है । इसके लिए आप को change music पे click करना है।

Click the music icon

Step 5: इसक के बाद आप को next वाले button को दबा देना है। अब आप समझ गए होंगे कि Snack Video Me Slow Motion Video Kaise Banaye जाते हैं।

How to Make Slow Motion Video in Snack Video?

  • Download and open your SnackVideo
  • Click on the plus button
  • Click on the slow button
  • Choose your music
  • Complete your video and click on the next

Snack Video में Slow Motion Video बनाएं (दूसरा तरीका)

Step 1: सब से पहले अपना Snack Video open कर ले।

Step 2: जब आप का snack video open हो जाये तो फिर आप को नीचे में प्लस वाले option पे click करे।

Step 3: जब आप प्लस वाले option पर click करंगे तो आप के सामने mobile का camera ओपन हो जाएगा । यहां पे आप को 5 ऑप्शन मिलेगा। जिस में से आप को slow वाले Option पे click करना है । आप को ऊपर की तरह यह कुछ भी नही बदलना है।

Step 4: आप को slow वाले option पे click करंने के बाद आप को वीडियो बना लेना है। साथ आप इसमे गाना भी बदल सकते है इसके लिए आप को change music पे click करना है।

Step 5: इस के बाद आप को next वाले button को दबा देना है।

Step 6: दोस्तो आप को NEXT वाले button को click करने के बाद बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जायेग फिर आप को ऊपर में Effect वाले बटन को click करना है।

Step 7: Effect पे आने के बाद आप को नीचे में Timing वाले button को click कर देना है।

Step 8: जब आप Timing वाले बटन पे click करो गए तो आप के सामने स्लो मोशन का ऑप्शन दिख जाएगा आप को सिंपल यहां पे click कर देना है।

Step 9: आप को फिर NEXT वाले button पे click कर के आप को आप के वीडियो को शेयर कर देना है। इन steps की मदद से ही कई लोगों ने जाना है कि Snack Video Me Slow Motion Video Kaise Banaye जा सकते हैं।

Steps to Make Slow Motion Video in Snack Video

  • open your SnackVideo app
  • click on the plus button
  • click on the slow option
  • creat your video
  • After then press the next button
  • click on the effect button
  • click on the timing button
  • click on the slow motion option
  • click on the next button and share your video

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि Snack video me slow motion video kaise banaye तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये पसंद आया होगा ।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते है । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी के ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना  bye bye

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment