दोस्तों, HindiSe में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare हम आपको एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से अपना या फिर अपने किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर्स का रिचार्ज सिर्फ एक क्लिक में Google Pay की सहायता से कर सकते हैं।
दरअसल दोस्तों एक समय हुआ करता था जब लोग दुकान पर जाकर रिचार्ज करते थे। इसमें आपको दुकान पर भी जाना होता तथा अगर रिचार्ज 99 रुपए का होता था तो दुकानदार आपसे 1 रुपए अतिरिक्त भी ले लेता था। परन्तु अब आप घर बैठे Google Pay की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं। आप Google Pay से किसी भी SIM व किसी भी TV का तथा अन्य बिजली का बिल तक भर सकते हैं। फिलहाल आज हम आपको बताएंगे कि Google Pay से रिचार्ज कैसे करते हैं।
Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare (Step By Step)
Step 1: सबसे पहले आपको Google Pay की एप्लीकेशन खोल लेनी है।
Step 2: अब आपको (+) के आइकॉन पर क्लिक कर लेना है।
Step 3: अब आपको Mobile Recharge वाले Icon पर क्लिक करना है।
Step 4 : अब आपको यहां पर मोबाइल नंबर डालना है जिसका आप Recharge करना चाहते हैं। इसके बाद Next पर क्लिक करें।
Step 5: अब आपके पास Plan Load होने लग जाएंगे जिनमें से आप किसी को Select करके उतने का Recharge कर सकते हैं।
Step 6: अब आपको Procced To Pay पर क्लिक करना है।
Step 7: अब आपको अगर अपने UPI PIN को डाल देना है। तथा ऐसा करते ही आपका Recharge हो जाएगा।
How To Recharge From Google Pay?
- Open Google Pay Application
- Then Click On (+) Icon
- Then Click On Mobile Recharge
- Now Enter Mobile Number
- Then Enter Ammount or Select Plan
- Then Click On Procced
- Then Enter Your UPI PIN
- Now Your Mobile Recharge Is Done!!
Conclusion
तो दोस्तों How To Recharge From Google Pay 2022 में आपने ये सिख ही लिया होगा कि कैसे आप आसानी से Google Pay की सहायता से कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरूर करें तथा ऐसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: