दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। अगर आप भी Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि Google Pay में उसका बैलेंस कितना महत्व रखता है। अगर आपके पास sufficient balance न हो तो आप कोई भी शॉपिंग या अन्य मनी ट्रांसफर जैसे काम नहीं कर सकते हैं। लेकिन कई Google Pay Bank Balance Kaise Check Kare इसके बारे में पता नहीं होता।
जिसकी वजह से कई लोगों को ये पता ही नहीं चलता कि उनके Google Pay Bank सकॉउंट में बैलेंस कैसे चेक करते हैं। दोस्तों आपको बता दें कि Google Pay में बैलेंस चेक करना बहुत ही easy होता है। आप सिर्फ एक ही क्लिक में Google Pay का बैलेस चेक कर सकते हैं। आईये step बाय step जानते हैं कि आप कैसे अपने Google Pay Bank account का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Google Pay से bank balance कैसे check करे?
Step 1: सबसे पहले आपको अपना Google Pay app खोल लेना है।
Step 2: अब आपको अपने Google Pay का पैसा चेक करना है तो आपको नीचे तक Scroll करना है।
Step 3: अब आपको Check Account Balance पर क्लिक कर लेना है।
Step 4: अब अगर आपको थोड़ी देर इंतजार करना है तथा उसके बाद आपको अपना UPI PIN डालने को आएगा।
Step 5: अब आप जैसे ही UPI PIN डालोगे उसके बाद आपको थोड़ी देर और इंतजार करना है।
Step 6: अब आपको यहां पर अपना पैसा दिखने लगेगा की आपको Google Pay में कितना Balance बचा है।
How to Check Bank Balance in Google Pay?
- Open Google Pay App
- Then Scroll Down To End
- Now Click On Check Your Account Balance
- Now Enter Your UPI PIN and Wait
- Here You Can See Your Google Pay Balance
Conclusion
तो दोस्तों How To Check Google Pay Bank Account Balance में हमनें आपको स्टेप बाय स्टेप समझा दिया है कि कैसे आप Google Pay या बैंक का पैसा आसानी से देख सकते हैं। अगर अभी भी आपका कोई कन्फ्यूज़न है तो कमेंट में जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए Hindise को फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: