AXIS Bank में पैसा कैसे जमा करते हैं (Guide 2023)

अगर आपका खाता भी AXIS बैंक में है और आप उसमें पैसे जमा करना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। अगर AXIS Bank में पैसा जमा करने से संबंधित आपको समस्या आ रही है या आप Deposit Form सही से नहीं भर पा रहे हैं इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से एक्सिस बैंक में पैसा जमा कर सकते हैं। आप एक्सिस बैंक में डिपॉजिट फॉर्म को बिना गलतियों के कैसे भर सकते हैं।

Bank चाहे कोई भी हो उसमें पैसे जमा करने के लिए सबसे पहले Deposit Form भरा जाता है। ये फॉर्म वही फॉर्म होता है जिसमें आपको बताना होता कि आप कितने पैसे किस तारीख को जमा करने वाले हैं। इसके साथ ही अगर Future में वह पैसा जमा नहीं होता तो आपके पास एक Slip भी रहती है जिसकी मदद से आप बैंक को बता सकते हैं कि आपने इस तारीख को इतने पैसे जमा किए हैं।

एक्सिस बैंक में पैसा जमा करने के लिए भी आपको Deposit Form भरना होगा। यह डिपॉजिट फॉर्म आपको आसानी से बैंक मैनेजर के पास से मिल जाएगा। इसके साथ ही कई बैंक में डिपॉजिट फॉर्म साइड में पड़ा रहता है। इस Deposit Form को आप को सावधानीपूर्वक भरना है। अगर इसमें आप गलती करते हैं तो हो सकता है कि आपका डिपॉजिट फॉर्म रिजेक्ट हो जाए। फिर आपको पैसे भरने में फिर काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आइए जानते हैं कि एक्सिस बैंक में डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें तथा एक्सिस बैंक में पैसे कैसे जमा करते हैं। एक्सिस बैंक में पैसे जमा करने के लिए आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा कि डिपॉजिट फॉर्म में गलतियों को ना दोहराएं। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको दूसरा Deposit Form भरना पड़ सकता है। अगर हो सके तो डिपॉजिट फॉर्म नीचे दिए गए आर्टिकल के हिसाब से ही भरे आइए जानते हैं Axis bank का Deposit फॉर्म कैसे भरते हैं।

AXIS बैंक में पैसा कैसे जमा करते हैं?

Step 1: सबसे पहले आपको Axis Bank के Cash Deposit Form में तिथि वाले Box में तिथि भरनी है।

Step 2: अब आपको अकाउंट नंबर वाले कॉलम में अपने Account नबर को संख्या में डाल देना है।

Step 3: अब आपको खाताधारक नाम में अपना नाम डाल देना है।

Step 4: अब आपको Cash चुन कर आप कितना पैसा जमा करने वाले हैं उसका ब्योरा देना है।

Step 5: अब आपको Word में लिखें वाले Box में आप कितना पैसा जमा करने जा रहे हैं उसको लिखना है।

Step 6: अब आपको जमाकर्ता के नाम वाले स्थान पर अपना नाम फिर से लिख देना है।

Step 7: अब आपको Signature वाले स्थान पर अपने Signature करने है। इसके बाद ये Deposit Form आपको Bank Manager को देना है।

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Axis बैंक में न्यूनतम बैलेंस कितना होना जरूरी है?

अगर आप एक्सिस बैंक में पहली बार खोल रहे हैं तो आपको ₹16000 डिपाजिट कराने होंगे। इसके साथ ही आपको एक्सिस बैंक में खाता एक्टिव रखने के लिए हर महीने करीब ₹10000 आपके खाते में होना बेहद जरूरी है। अगर एक्सिस बैंक में इससे कम न्यूनतम बैलेंस जाता है तो आप को पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

Axis बैंक से 1 दिन में कितने पैसे निकाले जा सकते हैं?

अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो आप 1 दिन के अंदर अपने खाते से ₹50000 रुपए तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड से आप ₹30000 तक की प्रतिदिन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। वही चेक बुक के माध्यम से भी आप अपनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Axis बैंक में पैसे कैसे जमा करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने एक्सिस बैंक के deposit फॉर्म को भर सकते हैं। इस आर्टिकल में Axis बैंक के Deposit फॉर्म से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।

अगर अभी भी Axis में पैसे कैसे जमा करते हैं से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment