WhatsApp Photo & Video Not Saved in Gallery (100% Fixed)

Whatsapp तो आजकल सभी के फ़ोन में हैं। इसी वजह से whatsapp पर बहुत सी वीडियो व फ़ोटो लोगों द्वारा भेजी जाती है। इस वजह से Gallery बहुत बेकार दिखती हैं। परन्तु आज हम आपको Whatsapp Photo And Video Not Saved In Gallery Problem में एक ऐसी Setting बताएंगे जिसके बाद कोई भी photo और video सिर्फ whatsapp पर दिखाई देगी।

उससे पहले whatsapp के बारे में कुछ जान व सिख लेते हैं। whatsapp एक ऐसी सोशल मीडिया साइट्स है जहां करोड़ों यूजर एक दूसरे से बात करके एक-दूसरे के टच में रहते हैं। वैसे तो व्हाट्सप्प के अलावा भी बहुत से सोशल साइट्स मौजूद हैं। लेकिन व्हाट्सप्प के आसन इंटरफेस की वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं।

वहीं व्हाट्सप्प contact based एप्प है, मतलब की जो व्यक्ति आपके contact list में whatsapp चलाता होगा उसी को आप मैसेज व फाइल्स भेज सकते हैं। इसी वजह से ज्यादा लोग facebook की बजाय whatsapp को प्रेफर करते हैं।

लेकिन आजकल  whatsapp  के यूजर बड़ चुके हैं जिसके कारण से एक दिन में व्हाट्सप्प पर 100 से भी ज्यादा फ़ोटो आ जाती है और gallery भर जाती है। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Trick बताएंगे जिसके बाद कोई भी फ़ोटो व वीडियो सिर्फ और सिर्फ व्हाट्सप्प पर ही दिखेगी। मतलब की वो फ़ोटो व वीडियो आपकी gallery में  नहीं दिखेगी।

तो step by step आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े व सीखें। और उसके बाद भी अगर आपको whatsapp से रिलेटेड समस्या आती है तो कमेंट में हमे बताएं।

WhatsApp Media Not Showing Gallery

Step 1: सबसे पहले आपको whatsapp ओपन कर लेना है।

Open WhatsApp Application

Step 2: उसके बाद आपको ऊपर की साइड में 3 dot पर क्लिक करना होगा।

Open WhatsApp Settings

Step 3: इसके बाद आपको setting पर क्लिक करना होगा।

Open WhatsApp Settings

Step 4: फिर आपको Chat वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

WhatsApp Chat Settings

Step 5: फिर आपको Media Visibility नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जोकि पहले से On होगा। लेकिन आपको उसे Off कर देना है।

Turn off WhatsApp media visibility

Step 6: इसके बाद अब अगर कोई भी व्यक्ति आपको Whatsapp पर photo व video भेजेगा तो वह gallery में नहीं दिखेगी।

Whatsapp Media Not Showing Gallery (Quick Guide)

  • Open WhatsApp
  • Click On Three Dots
  • Choose Setting
  • Click On Chat
  • Off The Media Visibility Option
  • Done!!

तो दोस्तों इस प्रकार से जब आप ये सेटिंग off कर दोगे तो कोई भी मीडिया फ़ाइल आपको गैलरी में नहीं दिखेगी बल्कि आपको सिर्फ और सिर्फ व्हाट्सप्प पर ही दिखेगी। अपनी कोई भी समस्या हमें comment box के माध्यम से बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment