WhatsApp Font Style Kaise Change Kare?

दोस्तों Hindise के इस आर्टिकल में आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ। आज मैं आपको step by step बताने जा रहा हूँ whatsapp font style kaise change kare आज हम आपको मात्र कुछ steps में बताएंगे जिसके बाद आपके Whatsapp पर लिखने का स्टाइल चेंज हो जाएगा।

यही नहीं जब आप किसी को Message Sent करोगे तो हर कोई आपके लिखने के Style को देखकर चोंक जाएगा। क्योंकि दोस्तों आज के समय में Whatsapp हर किसी के पास है। Whatsapp एक ऐसा एप्प है जिसके माध्यम से आप कुछ मिनटों में नहीं बल्कि सेकंड्स में एक-दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं।

Whatsapp पर लोग एक-दूसरे को Message भेजते हैं । लेकिन उन Message का Style एकदम Normal होता है जो देखने में भी बेहद सिंपल व कम आकर्षक लगता है। लेकिन क्या आपको पता है कि Whatsapp पर कुछ ऐसी ट्रिक्स व सेटिंग्स भी है जिसके बाद आप Whatsapp के लिखने के Style को मात्र 2 मिनट से भी कम समय में बदल सकते हैं।

आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि आखिर WhatsApp par Style me Kaise Likhe ? तो आइए Step By Step सीखते हैं। लेकिन दोस्तों आपको पहले ही बता दूं कि ये स्टाइलिश वर्ड आप फ़ोन के stock keyboard से नहीं लिख सकते। इसके लिए आपको एक Special Keyboard की जरूरत पड़ने वाली है जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए Steps में बताएंगे।

Whatsapp font style kaise change kare?

Step 1: सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर Fonts Search करना है।

Search Font Keyboards on Play Store

Step 2: फ़िर आपको Image में जो application दिखाई है उसे download कर लेना है।

Download Fonts Keyboard

Step 3: अब आपको इस एप्लीकेशन को Open करना है।

Step 4: फिर आपको Enable Font Keyboard पर क्लिक करना है।

Enable Font Keyboard

Step 5: फिर आपको उस app से बाहर आ जाना है।

Step 6: दोस्तों कई बार आपको कीबोर्ड enable करने के बाद फ़ोन को रीस्टार्ट करना होता है। तो अगर आपको ये app फोन को Restart करने को कहे तो तुरंत फोन को Restart करें।

Step 7: अब अपना व्हाट्सप्प खोलें व जिसको भी आप ये स्पेशल टेक्स्ट भेजना चाहते हैं उससे Chat वाले ऑप्शन पर जाएं।

Change WhatsApp Font Style

Step 8: तो इस प्रकार से आप Whatsapp Font को कुछ ही मिनटों में चेंज कर सकते हैं।

How To Change WhatsApp Font style

  1. Download Any Font App From Playstore
  2. Then Open The App
  3. Then Give The Permission With Restart
  4. Then Go To Whatsapp
  5. Now With Keyboard You Can Sent Font.
  6. Enjoy

तो इस प्रकार से आप मात्र कुछ सेकंड्स में फॉन्ट बदल सकते हैं। तो दोस्तों हमने WhatsApp par Style me Kaise Likhe ये step by step बताया। अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें Comment Box के माध्यम से बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment