WhatsApp Par Number Kaise Save Kare?

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि WhatsApp पर number save कैसे करते हैं? अगर आपको व्हाट्सप्प पर नंबर save करना नहीं आता तो हमारे साथ बने रहे।

आजकल हर कोई व्यक्ति Whtasapp से ज़ुरा हुवा है। सभी लोग whatsapp के माध्यम से मनोरंजन व एक-दूसरे से बातें करते हैं। अगर कोई भी फ़ोटो व डॉक्यूमेंट Send करना होता है तो सबसे पहले Whatsapp का ही नाम आता हैं। अगर आपको Whatsapp पर Document Send करने में कोई भी समस्या आती है तो आप इस से रिलेटेड आर्टिकल भी हमारी वेबसाइट पर पड़ सकते हैं।

हमारी वेबसाइट Hindise में आपको whatsapp व अन्य सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी हिंदी में दी जाती है। आज हम बताएंगे कि अगर आपको नंबर save करना नहीं आ रहा हो या फिर whatsapp number save कैसे होता है जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिए तो चलिए सुरु करते है।

Whatsapp Par Number Save Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले Whatsapp पर Number Save करने के लिए आपको यह App open करना है। अगर आपके पास यह एप्लीकेशन नहीं है, तो हमारे WhatsApp download वाले आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

Open WhatsApp Application

Step 2: फिर आपको Whatsapp App के राइट साइड में बिल्कुल नीचे एक Contact जैसा Green Color का Icon दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

Click on the New WhatsApp Chat Button

Step 3: फिर यहां आपके पास जितने भी Contact Whatsapp यूज़ करते हैं उनकी लिस्ट आ जाएंगीं। इसके साथ ही आपको 2 ऑप्शन New Group व New Contact मिलेंगे।

WhatsApp Contact List

Step 4: अब आपको New Contact पर क्लिक करना है। जैसे ही आप इसपर क्लिक करोगे आपके पास Name Save करने के लिए आ जायेगा।

Click on New Contact

Step 5: अब यहां आपको Name की जगह नाम डालना है तथा Phone की जगह Phone No डाल देना है।

Enter new WhatsApp number

Step 6: उसके बाद राइट साइड में ऊपर या फिर Save का button दबाके नंबर सेव कर लेना है। जिससे यह Whatsapp number save हो जाएगा।

Step 7: अब अगर आपका कोई ऐसा Contact है जो Whatsapp चलाता है लेकिन वो आपके पास शो नहीं हो रहा है तो आपको फिर से अपना Whatsapp Open कर लेना है तथा वहीं Contact में चले जाना है।

Click on the New WhatsApp Chat Button

Step 8: फिर आपको 3 Dots पर क्लिक करना है तथा Refresh वाले बटन पर दबाके अपने Whatsapp को Refresh कर देना है। अब आपके पास वो सारे Contacts शो होने लगेंगे जो Whatsapp चलाते हैं।

Refresh WhatsApp contact list

How To Save Number In Whatsapp?

  1. Open Whatsapp App
  2. Then Click On Green Colour Contact Button
  3. Then Click On New Contact
  4. Then Enter Name And Number
  5. After That Save All The Progress
  6. Done! Now Enjoy

तो दोस्तों इस प्रकार से आप व्हाट्सप्प पर नंबर सेव कर सकते हैं। अगर आपकी कोई और समस्या हो तो Comment Box में हमें जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment