WhatsApp पर Pattern Lock कैसे लगाएं (आसान तरीका)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp में pattern lock कैसे लगते हैं। आज ये जानकारी आपको Steps By Steps दी जाएगी। तो अगर आप WhatsApp से रिलेटेड किसी भी समस्या से जूझ रहे हो, तो Hindise को Follow या फिर बुकमार्क जरूर कर लीजिए।

अगर आपके फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर यानी कि फिंगरप्रिंट लॉक अगर नहीं है तो आप सोच रहे होंगे कि अब मैं अपने Whatsapp को Secure कैसे करूँ। तो दोस्तों आपको बता दें कि आप Whatsapp पर Pattern Lock भी लगा सकते हैं। Whatsapp Pattern Lock लगाना बेहद ही आसान है।

एक बार अगर आपने अपने Whatsapp App में Pattern Lock लगा दिया तो आप निश्चिंत होकर किसी भी अन्य व्यक्ति को अपना फोन चलाने के लिए दे सकते हो। क्योंकि हम जो Whatsapp Lock लगाने का तरीका आपको बताएंगे वो बेहद ही सुरक्षित होगा और आसानी भी होगा। तो आइए जानते हैं Whatsapp Lock का सबसे आसान तरीका क्या है।

Whatsapp Me Pattern Lock Kaise Lagaye?

Step 1: दोस्तों Pattern Lock लगाने के लिए आपको सबसे पहले एक Application की आवश्यकता होगी जिसको आपको नीचे दिए Download Button से डाउनलोड कर लेना है।

Step 2: Application डाउनलोड होने के बाद आपको उस application को Install भी कर लेना है।

Step 3: एप्पलीकेशन को Open करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा। यहां पर आपको Allow पर क्लिक कर इस App को Permission दे देनी है।

Open App Lock Application

Step 4: आपको इस app को सभी वो Permission देनी होगी जिसे वो मांगेगा। इसलिए एक एक करके आप इसे परमिशन दें दीजिए और फिर आपका ये App चलने लगेगा।

Allow AppLock Permissions

Step 5: फिर आपको Pattern Lock Set करने के लिए आएगा और आपको वो Pattern बनाना है जिसे आप Lock के रूप में रखना चाहते हैं।

Create a pattern lock

Step 6: फिर आपको दोबारा से Confirm करके वो वाला Pattern बना देना है।

Step 7: दोस्तों जैसे ही आप Lock Confirm करोगे फिर कुछ Apps आपके सामने दिखेंगे। इनमें जितने भी Apps हैं उन सब मे ये App Lock लग जायेगा। लेकिन अगर आप इनमें से सिर्फ Whatsapp में Pattern Lock लगाना चाहते हैं तो सिर्फ उसे Enable करें बाकी को Disable कर दीजिए।

Step 8: अब आपको App Lock की ये Application साइड कर देनी है और अपना Whatsapp खोल देना है।

Step 9: अब जैसे ही आप अपने Whatsapp को Open करने की कोशिश करेंगे वैसे ही इसमें पहले Pattern को डालने को बोला जायेगा। जिसमे आपको वही Pattern डालना है जो आपने पहले बनाया था आपका Whatsapp open हो जायेगा।

How To Lock WhatsApp With Pattern?

  1. Download App Lock App By Our Download Button
  2. Then Open App And Give Him All Permission
  3. Then Choose Your Pattern
  4. Also Sekect Apps In Which You Want To Patterm Lock (Facebook, Instagram, Gallary, Video Etc.)
  5. Then Open Your Whatsapp
  6. And Boom! Your Pattern Lock On Whatsapp Is Now Enabled.

YouTube विडियो देखकर WhatsApp pattern lock लगाना सीखें!

Conclusion

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Whatsapp Par Pattern Lock Laga Sakte Hain अगर आपको कोई और सवाल है तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। हमारी साइट Hindise को Bookmark करना मत भूलें।

Official WebsiteHindise.in
YouTube ChannelInfoTubeOfficial

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment