WhatsApp Call Band Kaise Kare (Audio/Video)

दोस्तों hindise में आपका स्वागत है। दोस्तों आज की इस खास पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप Whatsapp Call Band kaise kare ताकि कोई भी unknown नंबर आपको परेशान न कर पाए।

दोस्तों आज के समय मे बहुत से लोग Game खेल रहे होते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है कि Online Games खेलते वक़्त आपको कोई Unknown Call या फिर किसी दोस्त का Call आ जाता है। जिससे आपकी Game भी पूरी बर्बाद हो जाती है। अब आपको लग रहा होता है कि काश! कोई ऐसी ट्रिक हो जिसकी मदद से आप Whatsapp Call Band कर सकते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको यही बताएंगे।

दोस्तों आज के समय मे बहुत से लोग Game खेल रहे होते हैं। लेकिन कई बार क्या होता है कि Online Games खेलते वक़्त आपको कोई Unknown Call या फिर किसी दोस्त का Call आ जाता है। जिससे आपकी Game भी पूरी बर्बाद हो जाती है। अब आपको लग रहा होता है कि काश! कोई ऐसी ट्रिक हो जिसकी मदद से आप Whatsapp Call Band कर सकते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको यही बताएंगे।

Whatsapp Call बंद कैसे करें: Step-by-step Guide

Step 1: सबसे पहले आप अपना Whatsapp App ओपन कर लीजिए।

Step 2: फिर आप ऊपर की 3 Dots पर क्लिक करिए।

Click on WhatsApp Menu icon

Step 3: फिर आपको Setting वाले Option को Select कर लेना है।

Open WhatsApp Settings

Step 4: फिर आपको Chats वाला Option दबाना होगा।

WhatsApp Chat Settings

Step 5: फिर आपको Chat Backup वाला option दबाना होगा।

Click on WhatsApp Chat Backup Option

Step 6: फिर आपको Chat Backup पर क्लिक करके अपना पूरा Backup ले लेना है तथा अपना Whatsapp Delete कर लेना है।

Backup WhatsApp Chats

Step 7: अब आपको नीचे दिये गए Download button से हमारा New Whatsapp डाउनलोड कर लेना है।

Step 8: अब इस नई वाले Whatsapp app में आपको लॉगिन हो जाना है।

Step 9: अब आपको ऊपर के 3 dots पर click करना है।

Step 10: अब आपको FM Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Open FM WhatsApp Settings

Step 11; फिर आपको Privacy And Security वाले ऑप्शन पर दबाना होगा।

Go to FM WhatsApp Privacy And Security

Step 12: फिर आपको Who Can Call me? का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे दबाना है और वहां पर आपको Nobody Select करना है।

Block WhatsApp Calls

अब आपको WhatsApp पर तब तक कोई Call नहीं कर पायेगा जब तक आप उस ऑप्शन को दोबारा से Default यानी कि Everyone पर सेलेक्ट नहीं कर देते।

How To Disable Call on WhatsApp (Quick Steps)

1. Simply Take Your Old WhatsApp’s Backup
2. Then Download Our New WhatsApp App
3. Then Sign up
4. Then Open New Whatsapp Called FM WhatsApp
5. Then Go to the Setting
6. Then Click On FM WhatsApp
7. Go On Privacy And Security
6. Then Disable Calls by Clicking Who Can Call Me
7. Done ! Enjoy

Watch Video on WhatsApp Call Blocking

तो दोस्तों हमने आपको WhatsApp Call Band Kaise Kare ये step by step बताया। अब आपका कोई भी सवाल हो तो Comment बॉक्स में बताएं।

Official WebsiteHindise.in
YouTube ChannelInfoTubeOfficial

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment