WhatsApp Par Video Call Record Kaise Kare?

दोस्तों, हिन्दीसे में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे Whatsapp Par Video Call Record Kaise Kare आज हम आपको कुछ ऐसी Setting बताएंगे जिसके बाद आप किसी की भी whatsapp video call आसानी से record कर सकते हैं।

दोस्तों, Whatsapp में अब बहुत से फीचर हैं, इतने फीचर हैं कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। लेकिन Whatsapp पर Video Call का ऑप्शन बेहद ही बेस्ट है। क्योंकि इससे आप किसी भी व्यक्ति को Video Call करके उसके आसपास की चीजें भी देख सकते हो। यहाँ तक कि चाहे वो व्यक्ति कितना ही दूर हो फिर भी आप एकदम HD Quality में उस व्यक्ति को Video Call कर सकते हैं।

लेकिन व्हाट्सएप्प ने अभी तक Video Call को Record करने का कोई फीचर नहीं दिया हैं। क्योंकि कई बार अपनी पुरानी वीडियो calls देखने मे आनंद आता है। लेकिन रिकॉर्ड न होने की वजह से आप उसे नहीं देख पाते। परन्तु आज हम आपको एक ऐसी सीक्रेट app के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप अपनी किसी भी VideoCall को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

WhatsApp Video Call Record Kaise Kare?

Step 1: सबसे पहले आपको एक Screen Record application की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम AZ Screen Recorder है आप इस application को डाउनलोड बटन से Download कर सकते हैं।

Step 2: डाउनलोड होने के बाद इस app को open कर लें तथा इसमें कुछ Setting आपको Change करनी होगी।

Step 3: आपको इस एप्लीकेशन को open करने के बाद Setting वाले Icon पर क्लिक करना है।

Step 4: फिर आपको Video Resolution पर क्लिक करके उसे 1080p पर क्लिक कर देना है।

Select video resolution

Step 5: फिर आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है तथा Watermark को Disable कर देना है।

Step 6: अब आपको बताते हैं कि आप इस App की सहायता से Whatsapp Video Call कैसे Record कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Application को Open करना है।

Step 7: जैसे ही आप एप्लीकेशन को open करोगे वैसे ही आपके फ़ोन की Side में एक Icon दिखेगा जिसकी मदद से आप अपनी Screen को Record व Stop कर सकते हो।

Start recording WhatsApp Video

Step 8: अब आपको Recording चालू कर देनी है तथा अपने Whatsapp में जाके उस व्यक्ति को Video Call करें जिसकी Video Call आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

Step 9: जब आपकी VideoCall Record हो जाये तब उसी Side वाले Icon को दबाकर आप Recording को Pause व Stop कर सकते हैं।

How To Record WhatsApp Video call?

  1. Download AZ Screen Recorder App
  2. Then Open The App And Start Screen Recording
  3. Then Open Whatsapp And VideoCall to Person
  4. Your Every Video Call Will Be Recorded

तो दोस्तों इस प्रकार से आप Whatsapp Video call ko record कर सकते हैं। आपका कोई भी सवाल व सुझाव comment box में बता दीजिये सुक्रिया।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment