Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye?

दोस्तों hindise में आपका फिर से एक बार स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि ek mobile me do whatsapp kaise chalaye ? दोस्तों हम आपको step by step ये जानकारी देंगे जिसके बाद आप एक ही फोन में 2 whatsapp आसानी से चला पाओगे।

दोस्तों Whatsapp app का तो आपको पता ही होगा कि आज के समय मे ये कितना पॉपुलर हो चुका है। हर किसी व्यक्ति का Bank में account हो या न हो ! लेकिन Whatsapp पर एकाउंट होता ही है। लेकिन कई बार हमारे पास 2 SIM होते हैं और फ़ोन एक ही होता है। जिसकी वजह से हम सिर्फ 1 SIM के एकाउंट को whatsapp में चला सकते हैं।

लेकिन एक ऐसी ट्रिक है जो बेहद simple है और उसकी मदद से आप अपने एक ही smartphone पर 2 व इससे अधिक एकाउंट चला सकते हैं। यही नहीं आपका दोस्त भी चोंक जाएगा कि आखिर आपने ऐसा किया कैसे ?

तो दोस्तों अगर आप भी एक ही स्मार्टफोन में 2 व्हाट्सप्प चलाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और इसके बाद आप एक ही फ़ोन से 2  व्हाट्सप्प एकाउंट भी चलाने में सक्षम हो जाओगे। आइए जानते हैं। 

Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye?

Step 1: सबसे पहले Playstore Open करना होगा।

Open Google Play Store

Step 2: फिर आपको Search Box में Whatsapp Business सर्च करना है।

Install WhatsApp Business

Step 3: अब आपको जो पहला App दिखेगा उसे Install करना है।

Step 4: अब आपको Whatsapp Buisness एप्प को ओपन करना है और उसमें आपने अपने दूसरे नंबर से Sign In करना है।

Create account on WhatsApp Business

Step 5: तो इस प्रकार दोस्तों आप एक ही फ़ोन में 2 व्हाट्सप्प चला सकते हैं और इससे whatsapp को भी कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि आपने कोई इल्लीगल तरीके से Whatsapp नहीं चलाया है।

How To Use Double Whatsapp In One Phone

  1. Open Playstore App
  2. Search Whatsapp Buisness
  3. Download Whatsapp Buisness
  4. Log In With Another Phone No. in Whatsapp Buisness
  5. Now You Can Access Two Account In Same Phone
  6. Enjoy

तो दोस्तों अब आपको Step By Step पता चल ही गया होगा कि किस प्रकार से सिर्फ एक फोन में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाये जा सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए Hindise को Visit करते रहें व कोई सुझाव व समस्या हो तो Comment Box में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment