SBI ATM से Bank Balance कैसे Check करते हैं?

अगर आपके पास भी SBI Bank का ATM Card है तथा आप बैंक जाए बिना सिर्फ एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप बिना बैंक जाए मात्र अपने ATM Card या Debit Card की सहायता से अपना खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको बस SBI एटीएम कार्ड को किसी भी ATM Machine में इंसर्ट करना है तथा उसके बाद आपको आपका बैलेंस दिखने लग जाएगा।

आप किसी भी ATM मशीन में अपना एटीएम या Debit कार्ड लगा सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि जिस मशीन में आप एटीएम कार्ड लगा रहे हैं वह एसबीआई की हो। आप अपना एसबीआई एटीएम कार्ड लगाकर आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। SBI ATM Card से बैंक बैलेंस चेक करने से पहले आप को सुनिश्चित करना होगा कि आपका एटीएम कार्ड सुचारु रुप से चल रहा हो। अगर आपका एटीएम कार्ड बंद हो गया हो या उसमें कोई दिक्कत है तो ऐसे में आप अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाओगे।

इसके साथ ही अगर आपका एटीएम कार्ड Expire हो चुका है तो भी आप ऐसे में अपना बैलेंस चेक नहीं कर पाओगे। इसलिए ध्यान रखें कि एसबीआई एटीएम कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका एटीएम कार्ड सुचारू रूप से काम करना चाहिए।तो आइए जानते हैं कैसे आप आसानी से एसबीआई एटीएम कार्ड की मदद से अपना बैंक बैलेंस अन्य कई चीजें चेक कर सकते हैं।

SBI ATM से Bank Balance कैसे Check करते हैं?

Step 1: सबसे पहले आपको SBI के ATM Machine में अपना ATM कार्ड Insert कर लेना है।

Step 2: अब आपको Select Language में कोई भी Language चुन लेना है जिसमें आप Comfort हो।

Step 3: अब आपको दो Digit के कुछ भी नंबर को Enter करके Continue कर देना है।

Step 4: अब आपको Enter Your PIN में अपना ATM PIN डालके Continue कर देना है।

Step 5: अब आपको Balance Inquiry कर लेना है।

Step 6: अब आपको अपना Account Type चुनकर उस पर क्लिक करना है।

Step 7: अब कुछ ही देर बाद आपका Balance शो होने लग जाएगा। आप उसके बाद अपना ATM Card निकाल लें।

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

एसबीआई एटीएम कार्ड से आप कितनी बार ट्रांजैक्शन कर सकते हैं?

अगर आप किसी रूरल एरिया से संबंध रखते हैं तो आप इसमें एटीएम कार्ड से करीब 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप किसी मेट्रो सिटी से संबंध रखते हैं। तो वहां पर ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 से कम कर के तीन कर दी गई है।

SBI ATM की डेली लिमिट क्या है?

आपके पास भी एसबीआई का एटीएम कार्ड है तो आप 1 दिन के अंदर करीब ₹30000 तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि कहीं कहीं यह ट्रांजैक्शन 30,000 से बढ़ाकर ₹40000 प्रतिदिन कर दी गई है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि SBI ATM कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करते हैं। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment