Playstore Downloading Problem: अगर आपके डिवाइस में भी प्लेस्टोर से कोई भी App या Games डाउनलोड नहीं हो रही है तो चिंता मत कीजिए। क्योंकि कई बार कुछ प्ले स्टोर की कुछ ऐसी Settings होती है जिनकी वजह से प्ले स्टोर Downloading रुक जाती है। लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से Playstore से किसी भी Apps या Games को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Playstore से Downloading बंद होने का कारण आपके फोन की Storage हो सकती है। अगर आपके फोन की storage भर चुकी है तो आप किसी भी Apps या Games को डाउनलोड नहीं कर पाओगे। लेकिन अगर आपके फोन की Storage भी एकदम खाली है और फिर भी आप Playstore से कुछ डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं! तो मैं आपको एक ऐसी Secret Setting के बारे में बताऊंगा जिसपर क्लिक करते ही आपकी Apps या Games आसानी से Download होने लग जाएगी।
Playstore App Downloading Problem: ऐसे करें ठीक
Playstore से किसी भी Apps को डाउनलोड करने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि आपके पास पूर्ण मात्रा में Internet बचा होना चाहिए। इसके साथ ही आपके में Memory Card में भी Space होना बेहद जरूरी है। आइए अब जानते हैं की Playstore Downloading Problem को आसानी से सॉल्व करते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको Playstore App को ओपन करके उसकी Setting में चले जाना है।
Step 2: अब आपको Auto Updates Apps में जाकर Don’t Auto-update कर देना है।
Step 3: अब आपको प्ले स्टोर App पर Long प्रेस करके उसकी App Info में जाना होगा।
Step 4: यहां पर आपको App Permission में जाना होगा तथा सभी प्रकार की Permission इसको देनी होगी।
Step 5: अब आपको Clear Data पर क्लिक करके इस App का Data पुर्ण रूप से Clear कर देना है।
Step 6: इसके साथ ही आप Clear Cache पर क्लिक करके प्ले स्टोर का Cache भी क्लियर कर सकते हैं।
Step 7: इन सभी Setting के बाद आपकी Downloading वाली समस्या ठीक हो जाएगी।
Step 8: अब आपको फिर से किसी भी Apps या Games को डाउनलोड करने की कोशिश करनी है और आप देखोगे की वो Apps बिना किसी Pending या Error के Download होने लग जाएगी।
Conclusion
इस तरह से मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से Playstore डाउनलोड Pending की समस्या को हल कर सकते हैं। अगर अभी भी प्ले स्टोर डाउनलोडिंग से संबंधित कोई समस्या आती है तो Comment जरूर करें। इसके साथ ही ऐसी ही जानकारी के लिए आप Hindise को फॉलो वी बुकमार्क जरूर करें।