Phone से Memory Card में Copy कैसे करें (आसान ट्रिक)

अगर आपका Phone भी ज्यादा Files व Storage की वजह से भर चुका है और आप भी अपने Slow Device से परेशान आ चुके हैं? तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप एक आसान-सी ट्रिक की सहायता से अपने Phone की सारी Files को Memory Card में Copy कर सकते हैं।

अपने Phone से Memory Card में Copy करने के लिए आपके पास सबसे पहले एक खाली memory card का होना बेहद जरूरी है। अगर आपके मैमोरी कार्ड में जगह नहीं होगी तो आप अपनी फाइल्स को Copy नहीं कर पाओगे। वैसे तो Phone से Memory Card में Copy करने की बहुत-सी ट्रिक हैं लेकिन मैं आपको सबसे आसान व सुरक्षित ट्रिक बताने वाला हूं।

फोन से Memory Card में कॉपी करने का एक मुख्य कारण हो सकता है कि आपकी Phone Storage भर चुकी है। जिसके कारण आपका फोन भी Slow हो जाता है। वहीं आप फोन स्टोरेज भरने के बावजूद किसी भी Apps या Files को प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Phone से Memory कार्ड को कॉपी कैसे करते हैं।

Phone से Memory Card में Copy कैसे करें?

Phone Storage को Memory Card में कॉपी करने से पहले ध्यान रखें कि आपका मैमोरी कार्ड एकदम सही हो। इसका अर्थ है कि आपके मेमोरी कार्ड में कोई भी Virus या खराबी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके Memory Card में काफी ज्यादा Space होना भी अनिवार्य है। फोन से मैमोरी कार्ड में कॉपी करते वक्त नीचे दिए गए किसी भी स्टेप्स को नजरंदाज न करें।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर File Manager में चले जाना है।

Open file manager

Step 2: अब आपको यहां पर दो प्रकार की Storage दिखाई देगी जिसमें एक Phone/Internal Storage होगी तथा दूसरी Memory Card होगी।

Step 3: अब यहां पर आपको Phone Storage में चले जाना है तथा उस Folder या File को लॉन्ग क्लिक करना है जिसे आप Memory Card के अंदर कॉपी करना चाहते हैं।

click on phone memory

Step 4: अब लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपके पास बहुत ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आपको Cut या Copy का ऑप्शन सिलेक्ट कर लेना है।

Copy file

Step 5: अब आपको Memory Card के अंदर जाके ये पूरा Folder Paste या Copy कर देना है।

Paste files in memory card

Step 6: इसी ट्रिक की सहायता से आप आसानी से किसी भी Files को Phone से Memory Card में Copy कर सकते हैं।

Step 7: फोन से Memory Card में कॉपी करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि आपके memory card में काफी स्पेस हो।

Phone से Memory Card में Copy करने से जुड़ी Video देखें

Conclusion

तो इस तरह से इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपने फोन की किसी भी बड़ी या छोटी Files को आसानी से Memory Card में कॉपी कर सकते हैं। हालांकि Internet पर इसको करने के काफी जटिल तरीके हैं। परंतु मैने आपको सबसे आसान व सुरक्षित तरीका बताया है।

अगर अभी भी आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई संशय है तो नीचे Comment जरूर करें। वहीं अगर आपके किसी Friend या फैमिली मेंबर को फोन से मैमोरी कार्ड में कॉपी करने में कोई समस्या आ रही है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment