Automatic Call Recording कैसे करें (बिना App के)

आज का समय बहुत ही Advance हो चुका है और जब से Internet आया है तब से लगभग सब कुछ Automatic हो रहा है। इसी बीच कई Users को Call को Automatic Recording करने में समस्या आ रही है। जिसकी वजह से उन्हें जब भी कोई Call रिकॉर्ड करनी होती है तो उन्हें बार-बार अलग से ”Call Recording Button” पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्ड करनी पड़ती है। लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से जब भी आप किसी को कॉल करोगे तो उसकी कॉल ऑटोमेटिक रिकॉर्ड हो जाएगी।

ऑटोमेटिक कॉल Recording करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी Application की भी जरूरत नहीं है। क्योंकि जो मैं आपको तरीका बताऊंगा उसकी मदद से आप आसानी से सिर्फ एक Setting को ऑन करते ही आपकी कॉल Automatic रिकॉर्ड हो जाएगी।

इसके बाद जब भी आपको कोई कॉल करेगा या आप किसी को कॉल करोगे तो आप दोनों की कॉल रिकॉर्ड आसानी से रिकॉर्ड हो जाएगी। वहीं रिकॉर्ड हुई कॉल आप की Gallery में भी सेव हो जाएगी। आइए मैं आपको बताता हूं कि कैसे Call को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करते हैं।

Automatic Call Recording कैसे On करें?

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग को On करने के लिए आपके पास कोई भी Android स्मार्टफोन होना बेहद जरूरी है। अगर आपके पास iOS डिवाइस जैसे की Apple का फोन है तो उसके लिए तरीका थोड़ा अलग हो सकता है। आइए जानते हैं की Android में Auto Call रिकॉर्ड को कैसे ON करते हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपनी Call वाली Application को खोल लेना है।

Step 2: अब आपको उसके अंदर Setting में चले जाना है जोकि ज्यादातर आपके Right साइड में होगी।

Go to Calling app settings

Step 3: अब आपको Call Recording वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Open Call Recording Settings

Step 4: यहां पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन आपको Auto Call Record को ON कर लेना है।

Turn on automatic call recording option

Step 5: इसके साथ ही आप Call Recording Notification को भी चालू कर सकते हैं।

Step 6: इससे जब भी आपकी Call Record पुर्ण हो जाएगी तब आपके पास पॉपअप आएगा कि आपका Call Record हो चुका है।

Step 7: अब जब भी आपको कोई Call आयेगी या आप किसी को कॉल करोगे तो Automatic आपकी Call रिकॉर्डिंग गैलरी में Save हो जाएगी।

Conclusion

इस प्रकार मैने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपने किसी भी कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर अभी भी आपके मन में Auto कॉल रिकॉर्ड को लेकर कोई सवाल है तो आप आसानी से नीचे दिए गए Comment Box में पूछ सकते हैं। इसके साथ ही ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप HindiSe को फॉलो जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment