Playstore Search History Delete कैसे करें

जब भी आप कोई Apps या Games डाउनलोड करते हैं तो उसके लिए प्लेस्टोर सबसे आसान तरीका है। लेकिन कई बार हम उसमे कुछ ऐसा Download या सर्च करते हैं जोकि काफी Private होता है। लेकिन वो हमारी Search हिस्ट्री में जुड़ जाता है। आज मैं आपको बताऊंगा कि Playstore की Search History कैसे Delete करते हैं। मैं आपको प्लेस्टोर की Search History डिलीट करने का ऐसा तरीका बताऊंगा जोकि सबसे आसान व सिंपल है।

Playstore वैसे तो किसी भी ऐसी Apps या Games को नहीं रखता जोकि 18+ हो। लेकिन फिर भी कई बार हम कुछ ऐसी चीज़ें उसमें से डाउनलोड व सर्च कर लेते हैं जोकि हम किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं। लेकिन जो भी प्लेस्टोर में एक बार सर्च कर दिया वो हमारी Search History में जुड़ जाता है। अब जब भी कोई प्ले स्टोर पर जायेगा तो उसको हमारी सर्च हिस्ट्री दिख जाएगी।

परंतु कुछ Confidential Search होते हैं जिन्हें हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा की Playstore की सर्च हिस्ट्री आसानी से कैसे Delete करें।

Playstore Search History Delete कैसे करें?

Playstore की सर्च हिस्ट्री को Delete करने से पहले आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि आपका Playstore App पुर्ण रूप से अपडेट होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास एक Stable Internet होना भी जरूरी है। आइए अब मैं आपको बताता हूं की आसानी से प्लेस्टार की सर्च हिस्ट्री कैसे Delete करते हैं।

Step 1: सबसे पहले Playstore App को Open कर लीजिए।

Step 2: फिर आपको Right Side में Three Lines पर क्लिक करना है तथा नीचे Scroll करना है।

Click on Playtore menu button

Step 3: अब आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसमें चले जाना है।

Go to Google Playtore setting

Step 4: अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करना है तथा Clear Local Search History पर क्लिक करना है।

Delete Playstore search history

Step 5: क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी सारी Local History पुर्ण रूप से Delete हो जाएगी।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से सिर्फ एक ही क्लिक में PlayStore की सर्च हिस्ट्री को क्लियर कर सकते हैं। अगर अभी भी आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर लिखें। वहीं इसी ही जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment