Message Sending Problem: एक समय ऐसा था जब लोग एक दूसरे को Message/SMS भेजने के लिए अलग से Recharge या पैक डलवाते थे। लेकिन जब से Internet आया तब से SMS पैक भी सस्ते हो गए। लेकिन आजकल एक समस्या लोगों को काफी ज्यादा आ रही है जिसमें वे एक दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। तो अगर आपका भी Message सेंड नहीं हो रहा है तो मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी मैसेज को 1 सेकंड में भेज पाओगे।
अक्सर देखा गया है कि जितने भी लोगों को Message Sending Failed की समस्या आ रही है उनके फोन में कुछ Setting में गड़बड़ होती है। लेकिन हम आपको दो से तीन ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके बाद आपका Message आसानी से Send हो जाएगा।
लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपके फोन में Valid Balance या Message Pack होना अनिवार्य है। क्योंकि अगर आपके फोन में मैसेज पैक समाप्त हो गया हो तो भी आप मैसेज नहीं भेज पाओगे। अगर Message सेंडिंग की इस समस्या को पुर्ण रूप से Solve करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े।
Message Sending Failed Solution (100% Working Trick)
किसी भी Failed Message को दोबारा भेजने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य करें की आपके पास Signal पुर्ण रूप से हो। कम सिग्नल या सिग्नल न होने की वजह से भी आपको Message सेंडिंग की समस्या आ सकती है। आइए मैं आपको बताता हूं इस समस्या से आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाकर Apps के अंदर चले जाना है।

Step 2: अब आपको Manage Apps पर क्लिक कर देना है।

Step 3: अब आपको यहां पर Messaging एप्लीकेशन को Select कर लेना है।

Step 4: ये सब करने के बाद आपको Storage पर क्लिक करने उसका Clear Cache और Clear Data कर देना है।

Step 5: अब आपको Message Application को Open करने उसकी Setting में चले जाना है।

Step 6: अब आपको हल्का नीचे स्क्रॉल करना है तथा Additional Setting पर चले जाना है।

Step 7: अब आपको Short Messaging Service Center (SMSC) पर क्लिक करना है।

Step 8: यहां पर एक नंबर पहले से ही मौजूद होगा, अगर नहीं है तो आपको दिए गए Photo वाला नंबर Enter कर के Save कर देना है।
Step 9: ये सभी Setting को चालू करने के बाद आपका Message Send होने लगेगा।
Conclusion
इस तरह से मैने आपको बताया कि कैसे आप Message Send की समस्या को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं। अगर अभी भी मैसेज सेंड से लेकर आपको कोई समस्या आती है तो नीचे Comment Box में हमें जरूर बताएं। अगर आपके किसी Friend को भी ऐसी ही समस्या आ रही है तो उसके साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप Hindise को फॉलो जरूर करें।
यह भी पढ़ें: