Jio SIM का Number कैसे निकालें (सिर्फ 1 Click में)

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति JIO SIM को प्रयोग में ला रहा है। क्योंकि JIO SIM एक तो अन्य नेटवर्क कम्पनियो से सस्ता भी है और इसकी इंटरनेट स्पीड City में तो बेहद ही तेज वी अच्छी है। लेकिन आजकल हर व्यक्ति के पास एक या उससे अधिक Jio सिम मौजूद होती है। जिस वजह से उसको अपनी JIO SIM का नंबर क्या है?

ये याद नहीं रहता है। यही नहीं JIO SIM का नंबर कैसे पता करें! इसके लिए वह कई तरह की फालतू Apps को भी डाउनलोड कर लेता है। परंतु अगर आप भी अपनी JIO SIM का नंबर भूल चुके हैं तथा आपको भी अपनी JIO SIM का नंबर पता करना है! तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं।

मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप आसानी से मात्र एक सीक्रेट CODE की सहायता से अपनी JIO SIM का नंबर निकल सकते हैं।मैं जो तरीका आपको बताऊंगा उसमें आपको न ही किसी फालतू एप्लीकेशन (Apps) को डाउनलोड करने की जरूरत है और न ही किसी को कॉल करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर आपकी JIO SIM में रिचार्ज भी नहीं है तब भी आप आसानी से अपनी JIO SIM का नंबर सिर्फ पांच सेकंड में पता लगा सकते हैं। आईए आपको बताते हैं कि JIO SIM का नंबर कैसे पता करते हैं।

JIO SIM का Number कैसे निकाले (100% Working)

जियो सिम कार्ड का नंबर निकालने से पहले आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की आपकी SIM चालू होनी चाहिए। अर्थात अगर आपका SIM ACTIVATE नहीं है तो शायद मेरे द्वारा बताई गई ट्रिक काम न कर पाए। लेकिन अगर आपकी SIM चालू या ACTIVATE है तो आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में JIO का SIM डाल लेना है जिसका आप नंबर जानना चाहते हैं।

Step 2: अब आपको अपने Phone Dialer में चले जाना है।

Click on the phone dialer

Step 3: इसके बाद अब आपको 1299 पर एक सिंपल सा कॉल करना होगा।

FInd your Jio SIM number in the message

Step 4: अब जैसे ही आप कॉल करोगे वैसे ही आपका कॉल कट जायेगा।

Step 5: अब आपको तुरंत एक Message आएगा जिसमे आपका Phone नंबर भी लिखा हुआ होगा।

Call on 1299

Step 6: इस प्रकार से आप आसानी से मात्र कुछ ही सैकडों में Jio सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमनें आपको बताया की कैसे आप आसानी से बिना किसी Third Party Apps की सहायता से JIO SIM का नंबर पता कर सकते हैं। अगर अभी भी आपको इस से संबंधित कोई समस्या है तो आप Comment जरूर करें। इसी ही सटीक व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment