आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के फोन में गूगल Chrome Browser रहता है। जब भी हमें कुछ Download करना होता है या कुछ Search करना होता है तो हम Chrome Browser का ही प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके यूजर्स काफी ज्यादा होने की वजह से इसमें कई बार कुछ Bugs या समस्याएं भी आने लगती है।
जिसमें से एक Bug काफी Common है जिसमें Chrome Browser अपडेट नहीं होता है। अपडेट ना होने की वजह से गूगल क्रोम के लेटेस्ट फीचर का फायदा भी नहीं उठाया जा सकता है। इसके साथ ही Chrome का पुराना वर्जन इस्तेमाल करने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर Security के हिसाब से देखा जाए तो आपके पास Chrome ब्राउजर का Updated Version होना बेहद ही आवश्यक है।
गूगल Chrome Browser अपडेट ना होने के कई कारण हो सकते हैं। परंतु मैं आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिस की सहायता से आप सिर्फ एक ही क्लिक से क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर पाओगे। वही अपडेट के बाद क्रोम ब्राउज़र एकदम अच्छे से वर्क करेगा। गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने की जो ट्रिक में आपको बताऊंगा उसकी मदद से आप प्ले स्टोर की सहायता से ही अपने ब्राउज़र को अपडेट कर पाओगे। अर्थात आपको किसी अन्य थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google Chrome अपडेट कैसे करें (100% Working)
किसी भी App को Update करने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य करें की आपके पास Signal पुर्ण रूप से हो। कम सिग्नल या सिग्नल न होने की वजह से भी आपको Chrome Browser अपडेट न होने की समस्या आ सकती है। आइए मैं आपको बताता हूं इस समस्या से आप कैसे छुटकारा पा सकते हैं।
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन की Setting में जाकर Apps के अंदर चले जाना है।

Step 2: अब आपको Manage Apps पर क्लिक कर देना है।

Step 3: अब आपको यहां पर Play Store एप्लीकेशन को Select कर लेना है।
Step 4: ये सब करने के बाद आपको uninstall update पर क्लिक कर लेना।

Step 5: इसके बाद आपको Force Stop पर क्लिक करके OK कर देना है।

Step 6: ये सब Setting करने के बाद ही Automatic आपके फोन में Chrome ब्राउजर का अपडेटेड वर्जन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Step 7: इस तरह से सिर्फ कुछ Setting के बाद ही आप आसानी से Chrome Browser को Update कर सकते हैं।
Conclusion
इस तरह से मैने आपको बताया कि कैसे आप Chrome ब्राउजर Not Updating की समस्या को आसानी से Solve कर सकते हैं। अगर अभी भी Chrome ब्राउजर को कैसे अपडेट करें? से लेकर आपको कोई समस्या आती है तो नीचे Comment Box में हमें जरूर बताएं।
अगर आपके किसी Friend को भी ऐसी ही समस्या आ रही है तो उसके साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप Hindise को फॉलो जरूर करें।