Meesho App पर हर दिन करोड़ों Order Cancel किया जाते हैं। Meesho पर आर्डर कैंसिल करना वैसे तो काफी ज्यादा मुश्किल भरा काम होता है। क्योंकि बहुत से लोगों को Meesho पर ऑर्डर करना तो आ जाता है। उन्हें आर्डर का एक बटन दिखाई देता है जिस पर वह Click करते हैं। उसके बाद वे अपना एड्रेस डालते हैं तथा ऑर्डर उनके लिए डिलीवर हो जाता है। परंतु Meesho App पर आर्डर कैंसिल कैसे करते हैं इसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती।
Meesho पर आर्डर कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आप किस लिए Product या Order को कैंसिल कर रहे हैं। क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट को कैंसिल करने के लिए आपके पास उसका के Valid Reason होना बेहद जरूरी है। इसके बिना आप किसी भी ऑर्डर को कैसे नहीं कर पाओगे। जब आपके पास वैलिड रीजन हो जाएगा कि आप इस वजह से ऑर्डर को कैंसिल कर रहे हैं! उसके बाद आपको यह Reason मीशो एप में देना होगा। हालांकि यह सब मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि कैसे आपको Meesho App पर आर्डर कैंसिल कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको एक बात का ध्यान अवश्य रखना होगा!कई बार Meesho App में आर्डर कैंसिल करते वक्त आपको वेरिफिकेशन ईमेल के माध्यम से आती है। ऐसे समय पर आपको अपना ईमेल भी Meesho के साथ Connect कर लेना है। आइए जानते हैं कि Meesho App पर आर्डर कैंसिल कैसे करते हैं।
Meesho पर Order Cancel कैसे करते हैं?
Step 1: सबसे पहले आपको Meesho App को Open कर लेना है।
Step 2: अब आपको Order के बटन पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपके सभी मंगवाए हुए सामान की लिस्ट यहां खुल जायेगी। आप जिस भी प्रोडक्ट को Cancel करना चाहते हैं उसपर आपको क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको Cancel Order वाले बटन पर क्लिक करना है।
Step 5: अब आपको कारण बताना है कि आप किस वजह से Product को Cancel करने जा रहे हैं।
Step 6: उसके बाद आपको Cancel Order पर क्लिक करना है। इस तरह से आप आसानी से Meesho पर Order Cancel कर सकते हैं।
Meesho से संबंधित प्रश्न
आप Meesho App पर जितने चाहे ऑर्डर उनको कैंसिल कर सकते हैं। लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि अगर आप बार-बार प्रत्येक दिन आर्डर करते हैं। वह बाद में उन्हें कैंसिल कर देते हैं तो ऐसे में आप Meesho की नजर में आ सकते हैं। इसकी वजह से आपका Meesho एप का अकाउंट Disable किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऐसे कम मामले सामने आए हैं। लेकिन फिर भी अगर आप Meesho पर बार-बार ऐसी Spamming करते हैं तो आपका अकाउंट आसानी से उनके द्वारा 30 दिन के लिए या परमानेंटली Disable किया जा सकता है।
Meesho एप भारत की सबसे ज्यादा Resell शॉप की एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर करीब 50 हजार से भी ज्यादा रीसेलर लोग सामान बेचते हैं। इसके साथ ही में Meesho का यही उद्देश्य है कि वह छोटे रिटेलर दुकानदारों को उनका सामान बेचने में मदद करें। लेकिन इसके बावजूद भी Meesho पर आपको बेहद ही क्वालिटी वह सस्ते प्रोडक्ट मिल जाएंगे इसी वजह से Meesho एप इतनी ज्यादा स्पेशल है।
मीशो एप की सबसे पहली Terms तो यह है कि अगर आप Meesho App पर Resell बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप बिना रजिस्ट्रेशन के मीशो ऐप का इस्तेमाल या उस पर रिटेलर शॉप नहीं बना सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप Meesho पर कोई अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं तो आपको Meesho ऐप की सभी Terms एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Meesho App पर किसी भी Order को Cancel कैसे किया जाता है। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने Meesho App पर किसी भी Product को Bulk में कैसे कैंसिल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में Meesho App से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी Meesho App पर आर्डर कैंसिल करने से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं। वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।