अगर आपका भी खाता HDFC बैंक में है और आप भी एचडीएफसी से Online Money ट्रांसफर करना चाहते हैं! तो आप एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे HDFC बैंक से Online Money Transfer की जाती है। आप अपने HDFC अकाउंट से किसी भी अन्य अकाउंट में आसानी से सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर Money Transfer कर पाओगे। इसके लिए आपके पास एक सफिशिएंट Balance होना बेहद जरूरी है।
HDFC से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर आप कई तरीकों से कर सकते हैं। आप Direct बैंक जाकर किसी को मनी ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपने एचडीएफसी UPI ID बनाई है तो आप उसकी सहायता से भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं अगर एचडीएफसी में आपकी Personal Net Banking सुविधा उपलब्ध है तो आप उससे एकदम आसानी से मनी ट्रांसफर कर पाओगे। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप सबसे आसान तरीके से एचडीएफसी से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।
एचडीएफसी से मनी ट्रांसफर करने के लिए आपको एचडीएफसी का App होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही आपके पास आपकी पर्सनल नेट बैंकिंग का Username और Password होना जरूरी है। क्योंकि तभी आप एचडीएफसी की ऐप में लॉगिन कर पाओगे। आइए जानते हैं कि एचडीएफसी ऐप के माध्यम से मनी ट्रांसफर कैसे की जाती है।
HDFC से ऑनलाइन Money Transfer कैसे करें – Step By Step
Step 1: सबसे पहले आपको HDFC की App में लॉगिन हो जाना है।
Step 2: अब आपको Right साइड के Menu पर टैप करना है।
Step 3: अब आपको Pay पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आप जैसे पैसे Transfer करना चाहते हैं UPI या Direct खाते में तो आपको वैसे अपने हिसाब से Option चुन लेना है।
Step 4: जैसे UPI पर क्लिक करोगे तो आपके पास एक क्या Page खुलेगा जिसपर आपको Send Money पर क्लिक करना है।
Step 5: अब अगर आप किसी को UPI के अंतर्गत पैसा भेजना चाहते हैं तो आपको UPI ID सिलेक्ट करना है।
Step 6: अब आपको UPI ID में UPI ID डालनी है जिसको आप पैसा भेजना चाहते हैं। इसके साथ ही Ammount में आपको को रकम डालनी है जितना पैसा आप भेजना चाहते हो। उसके बाद आपको Continue पर टैप करना है।
Step 7: अब थोड़ी ही देर में पेमेंट हो जाएगा तथा आपको एक Pay Slip भी मिल जायेगी। इस तरह से आप आसानी से किसी भी तरीके से HDFC से पैसे Transfer कर सकते हैं।
HDFC ऑनलाइन मनी ट्रांसफर से संबंधित प्रश्न
NPCI सर्कुलर के अनुसार, आप HDFC अकाउंट से एक दिन के अंदर 2 लाख तक की रकम को ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं। 2 लाख से ज्यादा Transfer की गई राशि का भुगतान नहीं होगा तथा वह राशि ऑटोमेटिक वापिस आपके एचडीएफसी बैंक खाते में आ जाएगी।
अगर गलती से आपने किसी अन्य के खाते में पैसे डाल दिए हैं तो आपको जल्द से जल्द उसकी एक Report तैयार करनी होगी। इसके लिए आपको अपने नियरेस्ट एचडीएफसी बैंक में जाना होगा तथा उन्हें बताना होगा कि आपके द्वारा गलत खाते में राशि भेजी गई है। अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो आप दिए गए नंबर के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं – 1800 202 6161 / 1860 267 6161 (ये नंबर ऑल इंडिया के लिए उपलब्ध है।
आप एचडीएफसी बैंक के माध्यम से 1 दिन में 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि HDFC से ऑनलाइन Money Transfer कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप अपने HDFC Account का प्रयोग कर सकते हैं। इस आर्टिकल में एचडीएफसी से संबंधित सभी सवालों को कवर करने की कोशिश की गई है।
अगर अभी भी HDFC से ऑनलाइन Money Transfer कैसे करते हैं से संबंधित आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।
- किसी भी Cheque से पैसा कैसे निकालते हैं (Full Guide)
- HDFC Bank में Personal Net Banking कैसे रजिस्टर करें?
- Snapchat पर Lock कैसे लगाएं (Fingerprint, Pattern, Pin)
- Snapchat Account Kaise Delete Kare (Full Guide)
- Snapchat Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Instagram Group Se Kisi Ko Remove Kaise Kare?
- Facebook Story Download Kaise Kare (100% Working)
- Instagram Pe Account Kaise Banaye (Full Guide)
- Video को Audio में Convert कैसे करें (Best Method)