अगर आप Google Pay, PhonePe, Paytm या कोई भी ऑनलाइन कार्य करते हैं तो कई बार उसमें आपको अपने Debit या Credit Card की डिटेल भरनी होती है। डिटेल के आधार पर आपको उसमे MM/YYYY तथा उस क्रेडिट कार्ड की Last 6 Digit भरने होती है। हिंदी से पर एक आर्टिकल Publish है जिसमें हमने आपको बताया है कि किसी भी Debit या Credit कार्ड की MM/YYYY क्या होती है? लेकिन अब बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिनको डेबिट और क्रेडिट कार्ड की लास्ट सिक्स डिजिट के बारे में पता नहीं होता है।
किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में लास्ट सिक्स डिजिट को भरने के लिए कहा जाता है जब भी हम कहीं पर लॉगिन करते हैं। इसके साथ ही किसी अमेज़न से शॉपिंग करते हैं तो वहां पर हमें MM/YYYY के साथ-साथ उस क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की Last 6 Digit भी भरनी होती है। इन लास्ट सिक्स डिजिट की मदद से ही वह Payment Portal वेरीफाई होता है। उसके बाद ही आप पेमेंट कर सकते हैं लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता कि Last 6 Digit कैसे भरते हैं और वह क्या होती है?
इस आर्टिकल में है मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप किसी भी एटीएम डेबिट या क्रेडिट कार्ड की लास्ट डिजिट को पता कर सकते हैं। उसके साथ ही कैसे आपको इसे भरना होता है ताकि आप आसानी से डेबिट एंड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सके।
किसी भी Debit या Credit कार्ड की Last 6 Digit कैसे भरते हैं?
Step 1: सबसे पहले आपको उस पेज पर जाना है जहां आप 6 डिजिट भरने वाले हैं।
Step 2: अब आपको अपने Debit Card की लास्ट 6 डिजिट दिखाए गए Image के अनुसार भरनी है।
Step 3: इसके बाद आप आगे की प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न
क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड काफी अलग होते हैं। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप अपनी सीमा से अधिक पैसे की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। उसके बाद में उसे As A Loan रिपे कर सकते हैं।लेकिन डेबिट कार्ड बिल्कुल अलग होता है। Debit कार्ड में आप अपने खाते में जितने पैसे होते हैं उन्हें निकाल व भेज सकते हैं।
डेबिट कार्ड को चेक कार्ड या विकलन पत्रक के नाम से जाना जाता है। इसके माध्यम से आप कहीं भी ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि किसी भी Credit या डेबिट कार्ड का लास्ट छ डिजिट क्या होता है। इसके साथ ही मैंने यह भी बताया कि कैसे आप उन लास्ट 6 डिजिट को भर सकते हैं। आपका कोई भी सवाल या सुझाव रहता है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Hindise या Infotube को विजिट कर सकते हैं।वही ऐसे ही जानकारी के लिए हमें Facebook, Twitter, Instagram व YouTube पर फॉलो जरूर करें।