Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare (2 Methods)

दोस्तों Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare क्योंकि बहुत से लोग अपना Net चलाते रहते हैं लेकिन कई बार उन्हें पता ही नहीं होता कि कब-कब उनका Internet खत्म हो जाता है। इस वजह से उनको काफी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। यहां तक कि लोगों को कई बार जरूरी चीजें भी करने से बच जाते हैं क्योंकि उनका इंटरनेट बिना बताए खत्म हो जाता है।

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Data Usage की Notification को चेक कर सकते हैं। जिसकी वजह से आपको अपने Data का पता चलता रहेगा कि आपने अब तक कितना Data Use कर लिया है। दोस्तों लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई टिप्स को फॉलो करना है। तभी आपको पता चलेगा कि Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare जाते हैं। आईये जानते हैं –

Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare?

हम इस गाइड में Redmi mobile का इस्तमाल कर रहे हैं। अगर आपके पास कोई दूसरा फ़ोन है या फिर आप दुसरे तरीके से data usage जानना चाहते हैं, तो निचे के बटन पर क्लिक करके mobile data usage app download करें।

Step 1: सबसे पहले आपको Phone की Setting के अंदर चले जाना है।

Open Phone Settings

Step 2: अब आपको Notification में चले जाना है।

Open notification settings

Step 3: अब आपको Notification Shade पर क्लिक कर लेना है।

Click on notification shade

Step 4: अब आपको Status Bar पर क्लिक करना है।

Click on status bar

Step 5: अब आपको Use New Control Centre को Disable कर देना है।

Disable use new control centre option

Step 6: अब इसके बाद आपका Data Usage Notification में दिखना शुरू हो जाएगा।

मुझे उम्मीद है अब आपको समझ आ ही गया होगा कि Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

How To Enable Data Usage Notification in Redmi?

  • Open Phone Setting First
  • Then Click On Notification
  • Now Go To Notifcation Shade
  • Now Go To Status Bar
  • Here You Will See Use New Control Centre
  • Disable This Option By Clicking On It
  • Now You Can See Your Data Usage In Notification

Redmi Data Usage Notification से जुड़ी विडियो देखें

Conclusion

तो दोस्तों Data Kitna Use Hua Hai Kaise Pata Kare में हमनें आपको बताया कि कैसे आप आसानी से अपनी Data USAGE को नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। Hindise में हम ऐसी ही प्रोब्लेम्स का Solution बताते हैं तो अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमें जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए हमको बुकमार्क करना न भूलें तथा आप हमारे YouTube Channel को भी Visit कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment