किसी भी Blocked Website को Open कैसे करें (1 मिनट में)

अगर आप इंटरनेट पर काफी ज्यादा सर्च करते रहते हैं तो आप कई बार पाओगे कि कुछ वेबसाइट आपकी कंट्री द्वारा ब्लॉक की गई है। इसका अर्थ यह है कि वह वेबसाइट सिर्फ और सिर्फ आपकी कंट्री में नहीं चलेगी। हालांकि अगर आप उन वेबसाइट को किसी अन्य कंट्री के माध्यम से एक्सेस कर लेते हैं।

तो ऐसे में आप किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को आसानी से ओपन कर सकते हैं। हालांकि ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करना इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि इंटरनेट पर कई सारे यूजर ऐसे हैं जो कि ब्लॉक वेबसाइट को ओपन करने में असमर्थ होते हैं।

अगर आप भी किसी बहन वेबसाइट को या कोई ऐसी वेबसाइट है जो कि भारत सरकार नहीं चाहती है कि उसे आप खोलें। तो आप उसे भी आसानी से ओपन कर सकते हैं। उसके लिए आपको नीचे दिए गए आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आप किसी भी Banned वेबसाइट को आसानी से अपनी कंट्री में ही एक्सेस कर सकते हैं।

वही आप अनब्लॉक वेबसाइट को सिर्फ और सिर्फ अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही ओपन कर पाओगे। इसके लिए आपको किसी भी अन्य कंप्यूटर या लैपटॉप की भी आवश्यकता नहीं है।

Blocked/Banned वेबसाइट को ओपन कैसे करें? (Step By Step)

सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप किसी अडल्ट वेबसाइट को ओपन कर रहे हैं तो इसे अपने ही रिस्क पर ओपन करें। क्योंकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी Adult वेबसाइट को भारत सरकार द्वारा Ban इसलिए किया गया है क्योंकि वह आपका डाटा चुराती है।

ऐसे में अगर आप उस वेबसाइट को ओपन करते हैं! तो हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में कुछ डाटा ऐसा हो जो कि उनके पास चला जाए। आइए नीचे दिए गए स्टेप्स से जानते हैं कि ब्लॉग वेबसाइट को कैसे ओपन किया जाता है।

Step 1: Banned वेबसाइट को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी VPN एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी। अगर आप आईफोन का या एंड्रॉयड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको आसानी से प्ले स्टोर से कोई भी VPN एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है।

Step 2: जैसे ही आप की बीपीएन एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए अब आपको उसे ओपन कर लेना है।

Step 3: अब ओपन करने के तुरंत बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ Access मांगेगा। आपको सभी Acess इसको दे देने हैं तभी आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर पाओगे।

Step 4: इसके साथ ही आपको किसी भी VPN App के सभी Terms & Condition को एक्सेप्ट करना होगा।

Step 5: अब आपको सिंपल Connect पर क्लिक करना है इसके बाद थोड़ी सी लोडिंग होगी। सिर्फ थोड़े समय बाद आपका VPN Server के साथ कनेक्ट हो जायेगा।

Step 6: अब आप अपना क्रोम ब्राउजर या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें।

Step 7: अब आप अगर किसी भी Blocked या Banned वेबसाइट को ओपन करने की कोशिश करेंगे तो वह आसानी से खुल जाएगी। इस तरह से आप किसी भी Banned वेबसाइट को आसानी से ओपन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे आप आसानी से किसी भी Ban वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। अगर कोई ऐसी वेबसाइट है जो कि आपकी कंट्री द्वारा ब्लॉक कर दी गई है। उसको आप आसानी से ओपन कर पाओगे। इसके साथ ही आप किसी भी VPN App का प्रयोग कर सकते हैं

इंटरनेट पर आपको हजारों एप्लीकेशन मिलेगी जो कि सभी अच्छी और ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। अगर अभी भी Blocked वेबसाइट को ओपन करने में आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें।

संबंधित प्रश्न

क्या VPN का प्रयोग करना सही है?

जी हां, आप भी पी एन का प्रयोग बिना किसी समस्या के कर सकते हैं VPN मुख्य रूप से आपको अन्य Server के साथ कनेक्ट करने के लिए ही बनाई गई है। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप किसी भी VPN एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment