अगर आपके पास कोई Window Computer या लैपटॉप है तो ऐसे में आपके पास काफी सारी रिस्ट्रिक्शन रहती है। क्योंकि विंडो लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से आप कोई भी एथिकल हैकिंग नहीं कर सकते। अगर आपको कोई भी एथिकल हैकिंग करनी है तो उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में Kali Linux जरुर डालना होगा।
अगर एक बार आपने काली लाइनेक्स डाल दिया तो आप आसानी से कोई भी एथिकल हैकिंग बिना किसी रिस्ट्रिक्शन के कर सकते हैं।
लेकिन हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लाइनेक्स इंस्टॉल करना ही नहीं आता है। इसके साथ ही कई सारी उधर तो ऐसे भी हैं जो कि गलत जगह से काली लाइनेक्स डाल देते हैं। जिसकी वजह से उनके कंप्यूटर में वायरस आ जाता है और उनका कंप्यूटर हैंग होने लग जाता है।
परंतु हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से काली लाइनेक्स इंस्टॉल कर सकते हैं। आइए जानते हैं की kali Linux को कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं।
कंप्यूटर/लैपटॉप में Kali Linux कैसे Install करें (Step By Step)
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में काली लाइनेक्स को इंस्टॉल करने के लिए आपको VMWare Player नामक एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ने वाली है। इसके बाद आपको नीचे दिए Steps फॉलो करने होंगे.
Step 1: सबसे पहले आपको VMWare Player को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है।
Step 2: अब आपको Create a new virtual machine पर क्लिक करना है।
Step 3: अब आपको कोई भी ऑप्शन ज्यादा नहीं छेड़ना है। हालांकि आप अपने तरीके से किसी फाइल को अलग जगह इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Step 4: अब आपको अपने लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन चूस कर लेना है। आप 32-bit या 64-bit सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: अब आपको Virtual Machine नेम में Kali Linux लिखकर Split Virtual Disk वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
Step 6: अब आप कस्टमाइज हार्डवेयर पर क्लिक करके अपने हिसाब से कुछ और कस्टमाइजेशन भी कर सकते हैं। लेकिन हम आपको यह रिकमेंड नहीं करेंगे अब आपको फिनिश पर क्लिक कर लेना है।
Step 7: अब आपको Memory और Network Adapter अपने कंप्यूटर के हिसाब से चूज करना है। उदाहरण के लिए अगर आपके पास 1GB रैम है तो आपको 1GB यूज करना है और 2GB रैम में तो आपको 2GB रैम चूज करना होगा। सभी सेटिंग को चूस करने के बाद आपको फिनिश पर फिर से क्लिक कर लेना है।
Step 8: अब आपको Boot Menu में Graphical Install पर क्लिक करना है।
Step 9: अब इस तरह से थोड़ी देर बाद आपका काली लाइनेक्स आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। एक बार जब इंस्टॉल हो जाए तब आपको सारी डिटेल भर देनी है। इसमें आपको Languague, Location तथा Hostname डालना है।
Step 10: अब आपको Guided-User Entire Trick पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करना है।
Step 11: अब आपको सभी सेटिंग पहले जैसी रहने देनी है और कंटिन्यू पर फिर से क्लिक कर देना है।
Step 12: अब आपको Partition Disk में Yes करके Continue कर देना है।
Step 13: अब आपको Network Mirror, 1Grub Boot Loader पर Yes करके Next करना है।
Step 14: इन सभी सेटिंग को करने के बाद आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में काली लाइनेक्स इंस्टॉल हो जाएगा। अब आपके कंप्यूटर में काली लाइनेक्स इंस्टॉल हो चुका है और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 15: अब अपना Username व Password बनाकर Sign In कर लें।
निष्कर्ष
इस तरह से आसानी से आप सिर्फ कुछ इस टाइप में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में काली लाइनेक्स डाल सकते हैं। हमने आपको कंप्यूटर में काली लाइनेक्स डालने की सबसे आसान विधि बताई है। अगर आपको अभी भी इससे संबंधित कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते है। वही ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल तथा वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
जी हां, Kali लाइनेक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और आप आसानी से अपने किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका प्रयोग कर सकते हैं। यही नहीं है ओपन सोर्स अता फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके लिए आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने पड़ते हैं। इस तरह से आप एथिकल हैकिंग में भी काली Linux प्रयोग कर सकते हैं।