अगर आप अपने Android फोन के लुक से परेशान आ चुके हैं या फिर अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप काली लिनिक्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं! तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में आज बताने वाले हैं कि कैसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की सहायता से उसमें Kali Linux को इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी अन्य व्यक्ति की आवश्यकता नहीं होगी। आप अपने स्मार्टफोन में अपनी ही सहायता से Kali Linux इंस्टॉल कर सकते हैं।
काली लीनिक्स को इंस्टॉल करने के लिए आप को सबसे आसान स्टेप हम बताने वाले हैं की कैसे काली Linux को इंस्टॉल इसीलिए किया जाता है। क्योंकि कई लोग एथिकल हैकिंग करना चाहते हैं। क्योंकि एथिकल हैकिंग की वजह से वह कई सारे कार्य करना चाहते हैं।
लेकिन नॉर्मल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप एथिकल हैकिंग नहीं कर सकते। क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी ज्यादा है रिस्ट्रिक्शन होती है इसके लिए आपको काली Linux इंस्टॉल करना होता है।
Android Smartphone में काली Linux कैसे Install करें?
अगर आप अपने स्मार्टफोन में काली लिनिक्स बिना किसी परेशानी के इंस्टॉल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1: काली लाइनेक्स को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन को रूट करना होगा। आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से रूठ कर सकते हैं। इसके लिए आप प्ले स्टोर पर KingoRoot नामक एप्लीकेशन की सहायता भी ले सकते हैं।
Step 2: जब आपका स्मार्टफोन एक बार पूरी तरीके से रूट हो जाए अब आपको उसमें BusyBox नाम की एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर सकते। लेकिन यह एप्लीकेशन आपको ब्राउज़र पर आसानी से मिल जाएगी। रूट होने के बाद आपको उसमें बिजीबॉक्स नाम की एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेनी है।
Step 3: अब आप को Linux Deploy को इंस्टॉल कर लेना है। लाइनेक्स रिप्लाई को भी आप आसानी से एपीके की सहायता से इंस्टॉल कर सकते हैं। आपको सबसे पहले Linux Deploy नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेनी है। उसके बाद आपको इसे ओपन करके आसानी से इंस्टॉल कर लेना है।
Step 4: अब आपको VNC Viewer इंस्टॉल कर लेना है। इसके साथ ही वीएनसी व्यूअर पर आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। इसमें आपको Add New Connection पर क्लिक करके Address Localhost में Kali Select कर लेना है। उसके बाद आपको Connect पर क्लिक कर लेना है।
Step 5: जैसे ही आप कनेक्ट पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको थोड़े समय के लिए इंतजार करना है। कुछ समय बाद आपके स्मार्टफोन में कालीन लाइनेक्स इंस्टॉल होने लग जाएगा। इस तरह से आप आसानी से एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काली लाइनेक्स इंस्टॉल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस तरह हमने इस आर्टिकल में बताया कि कैसे आप आसानी से काली लाइनेक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही हमने आपको काली लाइनेक्स इंस्टॉल करने के स्टेप्स को काफी अच्छे से समझाया है। अगर अभी भी काली लाइनेक्स इंस्टॉल करने में आपको कोई संबंधित समस्या आती है तो हमें कमेंट कर सकते हैं। ऐसे ही जानकारी के लिए HindiSe को फॉलो जरूर करें।
संबंधित प्रश्न
जब भी कोई काली लाइनेक्स पहली बार स्मार्टफोन में डालता है तो उसके मन में एक सवाल आता है! क्या काली लाइनेक्स Safe भी हैं? आपके लिए बता दें कि अगर आप किसी ट्रस्टेड जगह से यह हमारे द्वारा बताए गए तरीके से काली लाइनेक्स डालते हैं! तो वह पूरी तरीके से Safe है अब इसका प्रयोग अपनी एथिकल हैकिंग के रूप में कर सकते हैं।