अमित भड़ाना भारत के सबसे प्रमुख यूट्यूब स्टार मे से एक हैं। आजकल अमित भड़ाना की हर विडियो को facebook और youtube पर करोड़ो लोग देखते हैं और उनके देसी अंदाज़ और डायलोग की प्रसंशा भी करते हैं । जिनके लिए अमित भड़ाना को वर्ष 2018 के 66वी दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जो की अमित भड़ाना की सपनों से कम नही था । इस आर्टिक्ल में आपको अमित भड़ाना के संपूर्ण जीवनी को विस्तार मे बताएँगे और जानेंगे एक साधारण परिवार के एक युवा ने सफलता की उचाइयों को कैसे छुआ |
Amit Bhadana earlier life
अमित बढ़ाना का जन्म 7 september 1994 गुज्जर परिवार मे हुआ था को दिल्ली के गाव हरीपुर मे हुआ था । अमित के पिता का नाम नरेंद्र बढ़ाना था जो की अब इस दुनिया मे नही रहें । अमित के पिता का जब देहांत हुआ था वह काफी छोटे उर्म के थे तब अमित के चाचा ने अमित के परिवार का ख्याल रखा । अमित की सुरुयाती पढ़ाई यमुना विहार दिल्ली के स्कूल से हुई।
अमित भड़ना को लोगो को हसाना अच्छा लगता था । एक आम बच्चे की तरह अमित भी क्रिकेट खेला करते थे लेकिन घर की ज़िम्मेदारी और चाचा की डांट के वजह से अमित अमित खेलकुद छोरकर पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे । अमित का परिवार चाहता था की अमित बड़ा होकर वकील बने इसलिए बाहरवी के बाद अमित graduation की पढ़ाई पूरी कर law की पढ़ाई मे जुट गए।
अमित भड़ाना का करियर
करियर के सुरुयाती दिनो मे अमित हॉलीवुड के कलाकारो के विडियो पर देसी गाने मिक्स किया करते थे और अपने अंदाज़ मे dubbing किया करते थे और facebook पर अपलोड किया करते थे तब 100 लाइक मिलने पर भी अमित भड़ना खुस हो जया करते थे।
एक बार अमित भड़ाना कॉलेज की छुट्टी मे घर आए थे तब उन्होने एक dubbing विडियो बनाई और facebook पर विडियो अपलोड की जो की कुछ viral हो गया तब उन्होने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया जिसपर 100k से ज्यादा views मिले तब अमित बहुत खुस हुए , लेकिन कॉपीराइट कंटैंट होने की वजह से सब डिलीट हो गया।
अमित भड़ाना थोरे demotivate हुए ,तब अमित के दोस्तों ने अमित को सलाह दी की अमित खुद की विडियो बनाए लेकिन अमित कैमरा के सामने आपने मे हिचकिचा रहे थे । तभी अमित ने 1 मार्च 2017 को अपनी पहली विडियो अपलोड किए ।अमित अपनी पहली विडियो आईफोन 5 से शूट किए थे।
अमित का देसी भाषा और और उसकी राइमिंग लोगो को बहोत पसंद आई । अमित अपनी विडियो को पारिवारिक रखने की हमेशा कोशिश करते रहे और देखते ही देखते अमित की हर विडियो को लोगो का बहुत प्यार मिला और अमित यूट्यूब स्टार बन गए। लगभग 10 milion subscriber पूरा होने तक अमित भड़ना हर video का script लिखने से lekar एडिटिंग भी खुद से के थे।
अमित के किडनी मे स्टोन थी जिसकी surgery अमित ने नवम्बर 2018 मे कराई और अमित लगभग 2 महीने तक यूट्यूब से दूर रहे। उसके बाद अमित भड़ाना ने परिचय नाम का सॉन्ग भारतीय रप्पर इक्का के साथ मिलके बनाया जिसको लोगो ने बहुत प्यार दिया और गाना हिट हो गयी जिसमे अभी 61 million से ज्यादा views मिल चुके हैं।
परिचय गाने मे अपनी बायोग्राफ़ि को रफ सॉन्ग के जरिये बताए हैं जो आपको जरूर सुननी चाहिए । अमित भाधना के विडियो को सारे उम्र के लोग देखते हे जो अमित को और भी अच्छा कलाकार बनाती है।
Amit bhadana perosanal life
अमित ने अपने interview मे कहा की वो अपनी विडियो मे हमेशा अपने आसपास की लाइफ को दिखाते है । अमित ज्यादा फिल्मे बहुत कम देखते है लेकिन अक्षय कुमार की moive जरूर देखते हैं और अमित भड़ाना उनके फ़ैन भी हैं । अमित अपने fans से बहुत प्यार करते हे इसलिए अमित अपने फ़ैन को परिवार बुलाते हैं । अमित को नई चिजे सीखने का बहुत सौख हैं । अमित के अनुसार अमित भड़ाना देखावे से हमेशा दूर रहते और लोगो को भी दिखावे से दूर रहलने के लिए कहते हैं।
अमित भड़ाना की उपलब्धि
अमित अपने इस छोटे से कैरियर मे बहोत सारी उपलब्धि हासिल की । अमित सबसे कम समय मे यूट्यूब पर 10 million subscriber पूरी की और 10 million subscriber पूरे करने वाले bharat के दूसरे youtuber बने तब उन्होने सबसे पहले 15 मिलियन subscriber पूरा किया अब वे 20 मिल्यन subscriber पूरा करने वाले है।
अमित को यूट्यूब से 1 करोड़ subscriber पूरा करने के लिए diamond प्ले बटन का अवार्ड भी दिया गया । अमित भड़ाना को 2018 का दादा साहब फालके अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जोकि एक बहोत बड़ी उपलब्धि है। अमित भड़ाना कई बॉलीवुड हस्तियो के साथ विडियो मे काम कर चुके है जिसमे अक्षय कुमार और अजय देवगन सामिल हैं । अभी हामित की हर विडियो यूट्यूब के टेंडिंग पगे पर जाती हैं।
Amit Bhadana Income
अमित भड़ाना की हर विडियो यूट्यूब ट्रेंडिंग पेज पर जरूर जाती हैं और हर विडियो पर 10-20 milion के करीब views आ जाती है जिसके कारण अमित की अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती है लगभग 2-5 लाख पर video साथ ही sponsership से भी ठीक ठाक कमाई होती हैं । वर्तमान मे अमित भड़ाना एक ब्रांड बन चुके हैं जिससे आज जूनियाभर के हजारों युवा प्रेरणा लेते है।
यह भी पढ़ें: