विवेक बिंद्रा जी एक ऐसे बिजनेस गुरु है जिन्होंने न सिर्फ लाखों लोगों को बिजनेस करना सिखाया है बल्कि उन्हें एक नई दिशा दी है उनकी जिंदगी को बदलने में सबसे बड़ा हाथ विवेक बिंद्रा जी का है ।
विवेक बिंद्रा जी का जन्म 5 अप्रैल 1978 को दिल्ली में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था ।
विवेक बिंद्रा जी मोटिवेशनल स्पीकर बिजनेस कंसलटेंट एवं फाउंडर है बड़ा बिजनेस डॉट कॉम का वह एक प्रतिभाशाली कुशल एवम अच्छे मार्गदर्शक हैं जिन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में अमूल्य उपलब्धियां हासिल की है ।
विवेक बिंद्रा जी का बचपन
विवेक बिंद्रा जी का बचपन काफी कष्ट में गुजरा है उनकी जिंदगी का यह ऐसा दौर था जिसमें उन्होंने काफी दुख देखा है यहां तक की उनके साथ कभी कभी ऐसा भी हुआ है जब उनकी मां उन्हें छोड़कर चली गई थी और जब वह अकेले अपने चाचा के पास थे तो उनके चाचा नहीं उन्हें प्रारंभिक शिक्षा दी और आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने बाहर जाने का सोचा ।
वैसे बचपन से ही वह प्रतिभाशाली थे स्पोर्ट्स में उनका अच्छा स्थान था उनकी रुचि खेल के प्रति बहुत ज्यादा थी और बचपन में ही उन्होंने पैसे के महत्व एवं रिश्तो के बीच का संबंध समझ लिया था यही कारण है कि आज उनके पास एक अद्भुत भाषण कला एवं व्यवसाय की समझ है ।
विवेक बिंद्रा जी की शिक्षा
विवेक बिंद्रा जी ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है, उन्होंने संत जेवियर कॉलेज दिल्ली से एमबीए किया और पीएचडी की डिग्री लेने के लिए एमिटी बिजनेस कॉलेज नोएडा गए और वहां पर उन्होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की ।
विवेक बिंद्रा जी की जिंदगी
जैसा कि हमने आपको बताया विवेक बिंद्रा जी की जिंदगी काफी संघर्ष से गुजरी है बचपन में उनके पिताजी का देहांत होने के बाद उनकी मां ने दोबारा शादी कर ली जिससे बचपन में ही विवेक बिंद्रा जी अपने मां-बाप दोनों से दूर हो गया और उनकी परवरिशरवरिश उनके चाचा जी ने किया ।
उन्होंने देखा कि भारत में 90% से ज्यादा बिजनेस इसलिए फेल हो रहे हैं क्योंकि उनके पास उनके बिजनेस को लेकर एक अच्छी सही और सटीक समझ नहीं है ।
जब वह पीएचडी कर रहे थे तो वहां पर उनके एक गुरु ने उन्हें श्रीमद् भागवत गीता पढ़ने के लिए दिया जिसे पढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा जी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई उनके माइंड में बिजनेस को लेकर अलग-अलग विचार आने लगे और उन्होंने फैसला लिया कि भारत की व्यवसायिक स्थिति को बदल कर रख देंगे ।
और उन्होंने यहां से अपनी जिंदगी को एक अलग रास्ते पर चलाने की कोशिश की उन्होंने अब बिजनेस कंसलटिंग का काम स्टार्ट कर दिया और वह सभी बिजनेसमैन के पास जाने लगे उनके बिजनेस को बढ़ाने का आईडिया उन्हें देने लगे लेकिन वह यहां तक ही सीमितमित नहीं रहे उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और निरंतर 2 साल तक लोगों के पास मिलने के लिए जाते रहे कंसलटिंग के लिए यह 2 साल उनके लिए किसी दुख से कम नहीं था क्योंकि उनके पास गिने-चुने ही बिजनेस के क्लाइंट थे ।
जरा सोचिए किसी भी आदमी के लिए यह कितना ज्यादा तकलीफ दायक होगा कि कोई भी आदमी दो साल तक लगातार मेहनत कर रहा है और बदले में उसे उस तरह की प्रसिद्धि ना मिले जैसा वह चाहता है ।
लेकिन विवेक बिंद्रा जी ने हार नहीं मानी उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया 2013 में उनका यह यूट्यूब चैनल 2013 के टाइम में इंग्लिश में वीडियोस बनाता था इंग्लिश में वीडियो बनाने के कारण उनका यह चैनल ज्यादा पॉपुलर नहीं था गिने-चुने लोग ही उनके चैनल की वीडियोस को देखते थे ।
यह देखकर उन्होंने फैसला लिया कि अब से वह वीडियो हिंदी में बनाएंगे और उन्होंने अपना पहला वीडियो जो एक कंपनी के केस स्टडी पर था कि किस तरह से उस कंपनी ने महज कुछ सालों में ही अरबों का बिजनेस खड़ा कर दिया उनके इस पहले हिंदी बिजनेस से जुड़े वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया क्योंकि उनके इस वीडियो को हर वर्ग का व्यापारी, छात्र और सभी लोगों ने देखा जिसके बाद उनके चैनल की ग्रोथ रातो रात बढ़ गई और उनके पास क्लाइंट्स भी आना शुरू कर दिए ।
अब उनके पास हर वर्ग का व्यापारी था चाहे वह बड़ा व्यापारी हुए छोटे व्यापारियों क्योंकि उनकी वीडियो जब हिंदी में बनने लगी तो लोगों के दिलों में जगह बनाने लगा लोग उनके वीडियो से मोटिवेट होने लगे और जिंदगी में कुछ करने का मन बनाने लगे इतना ही नहीं बहुत ऐसे युवा भी हैं जो उनके वीडियोस को देख कर आज अपना लाखों का बिजनेस खरा किये है ।