सपना चौधरी की जीवनी – Sapna Chaudhary biography in Hindi

दोस्तों आज हरियाणा के मशहूर चर्चित सिंगर और डांसर सपना चौधरी जोकि ना सिर्फ हरियाणा में बल्कि पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी काफी लोकप्रिय हैं सपना चौधरी कई विवादों में हमेशा से घिरी रही है सपना चौधरी की आर्केस्ट्रा से लेकर बॉलीवुड में पहुंचे तक का सफर सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है ।

Sapna Choudhary का प्रारंभिक जीवन

विकिपीडिया के अनुसार सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था ।उनके पिता एक रोहतक में निजी कंपनी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे । सपना जब महज 18 वर्ष की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया जिसके कारण सपना के परिवार पर आर्थिक कठिनाइयों का पहाड़ टूट पड़ा। सपना के परिवार में उनकी मां एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है । पिता के मृत्यु के बाद सपना अपने अपने भाई बहन की जिम्मेदारी खुद अपने कंधे पर उठाई और गाना शुरू की ।

सपना चौधरी का करियर

12 साल की उम्र में सपना ने आर्केस्ट्रा में गाना शुरू कर दिया उस समय सपना का मकसद सिर्फ पैसा कमाना था और धीरे धीरे सपना की नृत्य और जादुई आवाज के कारण सपना बहुत ही जल्दी फेमस हो गई। तब अपनी सिंगिंग और डांसिंग के दम पर सपना ने अपना करियर बनाया और पूरे परिवार को चलाया लेकिन अभी तक वह किसी दूसरे सिंगर द्वारा पहले से लिखे गए गाने गति थी और स्टेज डांस किया करती थी ।

सपना को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने अपना खुद का पहला गाना गाया। मोर म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुए सपना के पहले गाने सॉलिड बॉडी ने उन्हें चंद दिनों में ही हरियाणा की फेमस स्टार बना दिया था। उन्होंने अभी तक 20 से अधिक गांवों में आवाज दी है और अधिकतर गाने हिट हुए हैं जिसमें से कई गाने ने यूट्यूब पर 100 मिलियन से भी ज्यादा views कमा लिए हैं ।

सपना चौधरी वर्ष 2017 में बिग बॉस के सीजन 11 में भी गई। सपना ने बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू किया। सपना जर्सी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद सपना वीरे दी वेडिंग फिल्म के हॉट सॉन्ग हट जा ताऊ में भी नजर आई थी। फिर अभय देओल की स्टार फिल्म नानू की जानू मैं सपना को अहम किरदार निभाने का भी मौका प्राप्त हुआ और तेरे ठुमके सपना चौधरी नामक एक आइटम नंबर भी किया है।

Sapna Chaudhary पसंद और नापसंद

सपना चौधरी को नित करना संगीत गाना और यात्रा करना बहुत पसंद है। सपना चौधरी की पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण है । सपना चौधरी की पसंदीदा गायक नेहा कक्कर सुनंदा शर्मा कौर बी मिस पूजा प्रीत हरपाल और जस्सी गिल है।सपना चौधरी की पसंदीदा खिलाड़ी पाल मानवाने गीता फोगाट और बबीता कुमारी के साथ योगेश्वर दत्त है । सपना को फोटोशूट का भी बहुत शौक है।

सपना चौधरी का सोशल मीडिया अकाउंट

किसी अन्य सेलिब्रिटी की तरह सपना चौधरी भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहती है और अपने प्रशंसकों से बात करती रहती है। सपना चौधरी की स्टाग्राम अकाउंट पर 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।

वही बात करें तो फेसबुक अकाउंट की तो वहां पर 2.9 मिलियन फॉलोअर हैं इसके अलावा सपना चौधरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर है सपना अपनी सफलता का श्रेय अपने प्रशंसकों को देती हैं।

Sapna Chaudhary Controversy

सपना चौधरी के अपने करियर में बहुत सारे विवादों का सामना करना पड़ा यहां तक कि उन्हें एक बार खुदकुशी करने का फैसला लेना पड़ा था और प्रयास भी किए थे । 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव में एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने एक रागिनी गाई थी आरोप के मुताबिक सपना चौधरी ने कुछ विशेष समुदाय के लिए जाति सूचक शब्द बोले थे । रागिनी के गीत पर आपत्ति दर्ज कराते हुए दलित संगठन बहुजन आजाद मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल तवर ने सपना के खिलाफ हिसार में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

इसके अलावा भी सपना चौधरी के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 29 के थाने में सपना चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुआ जिसके फलस्वरूप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपना चौधरी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत सपना चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसके बाद सपना ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, मुताबिक माफी मांगने के बावजूद भी सोशल मीडिया सपना चौधरी को उनके प्रोफाइल एवं फोटोस पर कमेंट करके महादलित संगठनों द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया जिस के प्रेशर में आकर उन्होंने चूहे मारने वाली दवाई खा ली थी और खुदकुशी करने की कोशिश की, 29 सितंबर 2016 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सपना चौधरी को जमानत ने दे दिया।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment