क्या आपमें भी गलती से किसी व्हाट्सएप मैसेज को Delete कर लिया है! और आप उसे रिकवर नहीं कर पा रहे है। तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि व्हाट्सएप के डिलीट हुए मैसेज वापिस कैसे लाएं। इसके साथ ही आप कैसे आसानी से Deleted Media को रिकवर कर सकते है, वह भी लेख के माध्यम से जानेंगे।
व्हाट्सएप का प्रयोग मैसेज तथा Video, Audio व टेक्स्ट का आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है। लेकिन कई बार गलती से Users द्वारा मैसेज को गलती से Delete कर लिया जाता है। परंतु अधिकतर लोग व्हाट्सएप चैट को बैकअप कैसे करते हैं यह नहीं जानते हैं। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में बताने वाले हैं। आइए जानते हैं –
यह भी पढ़ें:
- Instagram के सभी Followers एक साथ Remove कैसे करें?
- 30+ Video बनाने वाले Apps (Free Download)
- Instagram से Video कैसे Download करें?
- 5+ वीडियो बनाने वाले Apps (Video Banane Wale App)
WhatsApp Deleted Message वापस कैसे लाएं?
1. सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन कर लेना है। उसके बाद राइट साइड के Three Dots पर क्लिक कीजिए।
2. अब यहां पर दिखाई दे रहे Settings के बटन पर क्लिक करें।
3. अब नीचे स्क्रॉल करें तथा Chat पर क्लिक कीजिए।
4. फिर से स्क्रॉल करें तथा Chat Backup को चुन लें।.
5. अब यहां देखें कि आपका Chat बैकअप हुआ है या नहीं! अगर हुआ है तो आप आसानी से व्हाट्सएप Deleted Message रिकवर कर सकते हैं।
6. अब व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर लॉन्ग प्रेस करके उसकी App Info में जाएं।
7. यहां पर Clear डाटा पर क्लिक करके पूरा व्हाट्सएप का डाटा क्लियर कर दीजिए।
8. अब फिर से व्हाट्सएप को ओपन कर लीजिए।
9. यहां पर भाषा का चुनाव करें तथा टिक आइकन पर क्लिक करें।
10. आपको Agree & Continue पर क्लिक करके सभी व्हाट्सएप की टर्म्स को एक्सेप्ट करें।
11. अब अपना फोन नंबर डालें तथा OTP के साथ लॉगिन हो जाएं।
12. अब एक लोडिंग होगी और बैकअप का ऑप्शन आपको दिखाई देगा। आपको Restore पर क्लिक करना है।
अब आपकी सभी Deleted Chats, Contacts, Media फाइल रिकवर हो जायेंगे। इस प्रकार आप आसानी से व्हाट्सएप के किसी भी डिलीटेड मैसेज को रिकवर कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
क्या व्हाट्सएप के Deleted Message रिकवर हो सकते हैं?
जी हां, आप आसानी से Chat बैकअप के माध्यम से व्हाट्सएप का सभी डाटा रिकवर कर सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको व्हाट्सएप के Deleted Message को रिकवर करने का तरीका बताया है। इसके बावजूद अगर लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो भी एक सकते है। आप हमें गूगल न्यूज़ तथा न्यूजलेटर के माध्यम से सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा।
यह भी पढ़ें: