अगर आप किसी भी वीडियो के वाटरमार्क को रिमूव करना चाहते हैं तो आप एकदम सही लेख पर आए हैं। इस लेख में किसी भी Video के अंदर दिखाई दे रहे वाटरमार्क को सिर्फ एक क्लिक में रिमूव कैसे करें? यह हम बताने वाले हैं। क्योंकि वाटरमार्क के साथ वीडियो काफी ज्यादा बेकार और देखने में बढ़िया नहीं लगती है।
हालांकि जब भी आप किसी Video Editor Tool के माध्यम से वीडियो बनाते हैं! तो उसका वाटर मार्क उस वीडियो में आना स्वभाविक है। क्योंकि जब तक आप उस एडिटर का प्रीमियम नहीं खरीदोगे तब तक वाटर मार्क आएगा। परंतु एक ऐसा तरीका भी है जिसके माध्यम से आप आसानी से उसे हटा सकते हैं।
इसके साथ ही आपको इसके लिए कोई प्रीमियम भी नहीं खरीदना पड़ेगा। आप फ्री में यह काम कर सकते हो। आइए जानते हैं –
यह भी पढ़ें:
- 30+ Video बनाने वाले Apps (Free Download)
- Instagram से Video कैसे Download करें?
- 5+ वीडियो बनाने वाले Apps (Video Banane Wale App)
FREE में Video Watermark Remove कैसे करें?
1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके 123Apps की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. अब यहां पर आपको Remove Logo From Video वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
3. अब Open Files पर क्लिक कीजिए।
4. इसके बाद आप फोन गैलरी में Redirect हो जाओगे। इस वीडियो को जिसका वाटरमार्क हटाना है, सेलेक्ट करें।
5. अब Crop की सहायता से उस वाटरमार्क वाले Area को क्रॉप करें।
6. इसके बावजूद दिखाई दे रहे Save बटन पर क्लिक कीजिए।
7. यहां थोड़ी प्रोसेसिंग होगी और आप नए पेज पर फिर से Redirect किए जाओगे।
8. आपको वीडियो को अपने डिवाइस में Save करना है तो Save पर क्लिक करें।
9. थोड़ी देर बार Video डाउनलोडिंग शुरू होगी। इस प्रकार आपकी डाउनलोड हुई वीडियो से Logo हट जायेगा।
Watermark हटाने वाली Apps
1. Remove Objects – Photo & Video
Watermark हटाने के लिए आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन आसानी से वाटरमार्क के साथ कई सारे ऑब्जेक्ट भी आपकी वीडियो में से हटा सकती है। आप इसके माध्यम से फोटो या वीडियो दोनों से ऑब्जेक्ट्स हटा सकते हैं।
2. Watermark Remover Logo Eraser
अगर आपकी फोटो या वीडियो में कोई Logo दिखाई दे रहा है तो ऐसे में अभी एप्लीकेशन का प्रयोग करें। इसके माध्यम से आप इंटरनेट की सहायता से वाटरमार्क हटा सकते हैं। यह प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। इसको डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Login करना होगा। फिर आप किसी भी वीडियो या फोटो से वाटरमार्क हटा पाओगे।
3. Remove Watermark – Create & Ad
अगर आप फ्री में किसी भी फोटो या वीडियो का वाटर मार्क हटाना चाहते हैं! तो यह एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग करने के दौरान आपको कुछ एडवर्टाइजमेंट दिखाई जाएगी। उनके माध्यम से आप आसानी से किसी भी वीडियो के अंदर के Logo को हटा सकते हैं
4. Remove & Add Watermark
अगर आप किसी वीडियो में वाटर मार्क ऐड करना चाहते हो या फिर हटाना चाहते हो तो इस एप्लीकेशन का प्रयोग करे। इस एप्लीकेशन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें वाटर मार्क ऐड भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आप वीडियो को एक नया लुक भी दे सकते हैं। यह एक काफी बढ़िया एडिटर भी है।
क्या ऑनलाइन फ्री में वीडियो का वाटरमार्क हटाया जाता है?
जी हां, ऑनलाइन कई सारे Tools हैं जोकि आसानी से वीडियो के Logo, Watermark, Objects को हटा सकते हैं। वहीं इसके लिए आपको पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं है। आप फ्री में अपनी किसी भी वीडियो के वाटरमार्क को हमेशा के लिए रिमूव कर सकते हैं।
वाटरमार्क रिमूव करने वाली वेबसाइट कौन सी है?
आप watermarkremover.io तथा anieraser.media.io/app/ के माध्यम से वाटरमार्क रिमूव कर सकते हैं।
संबंधित प्रश्न
किसी भी फोटो के वाटरमार्क को रिमूव कैसे करें?
फोटो के Watermark को हटाने के लिए आप Remove Watermark नामक एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को Playstore से बिलकुल मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमनें आपको बताया है की वीडियो के वाटरमार्क रिमूव कैसे करें। इसके बावजूद अगर आपको इस लेख से संबंधित या Watermark Remove करने में कोई समस्या आती है! तो आप कमेंट करके पूछें। इसके साथ ही आप डायरेक्ट Email के माध्यम से भी अपनी समस्या बता सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमें Google न्यूज तथा Newsletter के माध्यम से सब्सक्राइब जरूर करें।
यह भी पढ़ें: