WhatsApp Number Kaise Change Kare?

हेलो दोस्तों hindise में आपका बहुत-बहुत स्वागत है । आज के इस पोस्ट में हम सीखने वाले हैं कि whatsapp number change kaise kare उम्मीद करता हु आपको पसंद आएगी।

दोस्तो क्या आप जानते है कि whatsapp ka number kaise change kare अगर नही तो आज मैं आप को बस चंद ही मिनटों में आपको whatsapp का नंबर change करना सीखा दूंगा। जिस से की आप को कभी भी whatsapp number change करने में कोई परेशानी नही आयेगी ।

लेकिन उस से पहले मैं आप को ये बताना चाहता हु की साल 2002 में ही whatsapp का खयाल दो दोस्तों के मन मे आया जिनका नाम जान कौम और ब्रेन एक्शन है । दोनो दोस्तो ने इस बात पे घंटो चर्चा किया करते थे कि कुछ ऐसा बनाया जाए जिस से की लोगो से कनेक्ट करना बहुत ही आसान हो जाये ।

उस वक्त तक टेलीफोन आ चुका था और iphone की भी mobile खूब बिक रही थी लेकिन ये दोनों दोस्त इन बातों से खुश नही थे ईन्हें लग रहा था कि हम अपनी तस्वीर गाने और वीडियो भी अपने दोस्तों को भेज सके लेकिन उस वक्त तक ऐसा कुछ भी नही था ।

तब साल 2009 में इस कि सुरुआत हुई जो कि समय के साथ ही साथ बहुत ही ज्यादा मसहूर होता चला गया । जो कि पूरा का पूरा message बाजार को ही हिला कर रख दिया। लेकिन साल 2014 में Facebook company ने इसे 19 अरब डॉलर में खरीद लिया जो कि दुनिया के सब से महंगी बिकने वाली कंपनी में से एक बनी । इस कि सबसे खास बात तो ये ही कि अपने कस्टमर के लिए पूरी तरह से whatsapp free है ।

इंटरनेट पूरी तरह से बाजार में आचुका था साल 2015 में और नए-नए लोग इंटरनेट की सेवा लेने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक थे । लेकिन सब से बरी परेशानी तो तब आती है । जब नए यूज़र्स को ये बात ही नही मालूम होता है कि apne whatsapp ka number kaise change kare तो हम में से बहुत लोग गलत तरीके अपनाते है

नंबर बदलने के लिए । जैसे कि whatsapp को uninstall करना इसका डेटा clear करना । यहां तक के की हम whatapp भी delete कर देते है । लेकिन ये सब तरीके काम नही करता है। लेकिन आज हम कुछ ही स्टेप्स में सीखने वाले है कि पुराने वाले फोन नंबर की जगह नया वाला फोन नंबर कैसे लगाते है ।

WhatsApp में नंबर कैसे Change करे?

Step 1: दोस्तो whatsapp का नंबर बदलना कोई बड़ी बात नही है आप सिर्फ कुछ ही steps में इसे सिख सकते है । तो चलिए जानते है step by step बहुत ही सरल भासा में ।

Open WhatsApp Settings

Step 2: सब से पहले आप को अपने whatsapp में जाना है यहां जाते ही आप को chat की लिस्ट भी आ जायेगी उसी के ऊपर दाये साइड में आप को 3 डॉट का ऑप्शन मिल जाता है। आप को सिंपल यहां click करना है ।

Step 3: यह पे आप को 5 ऑप्शन दिखाईं देंगे जिस में से आप को सब से आखरी वाला setting के ऑप्शन को click करना है ।

Open WhatsApp Settings

Step 4: जैसे ही आप setting पे क्लिक करते हो तो next page खुलता है उसके बाद आप को सब से पहले ऑप्शन account पे क्लिक करना है ।

Open WhatsApp Account Settings

Step 5: Account पे click करने के बाद आप को 6 और ऑप्शन मिलता है जिस में आप को change number पे क्लिक करना है।

Click change whatsapp number

Step 6: Change number पर click करने के बाद आप को NEXT BUTTON पे click करना है।

Click on next button

Step 7: Next botton पे click करने के बाद आप के सामने एक नया page ओपन होता है इस मे आप को 2 बॉक्स देखने को मिलेगा पहला में old phone number यहाँ पर आपको अपना पुराना वाला व्हाट्सप्प नंबर डालना है अपना ओल्ड मोबाइल नंबर जो आप अपना व्हाट्सप्प बनाये थे वो नंबर डालना है।

Enter phone number with country code

उसके बाद नीचे वाला बॉक्स में देखने को मिलेगा new phone number यहाँ पर आपको अपना नया वाला मोबाइल नंबर डालना है जो आप नया मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने वाले हो दोनो मोबाइल नंबर को उस मे ऐड कर के NEXT पे click करना है।

Step 8: NEXT पे click करने के बाद आप को DONE कर देना है । इस प्रकिया में चंद मिनटों का समय लगता है फिर आप का Number Successfully Change हो जाएगा।

How to change whatsapp number

  • Open your whatsapp 
  • Click on the 3 dot 
  • Click on the setting button
  • Click on the account
  • Click on the change number
  • Enter your old and new mobile number
  • Click on the Next

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp me mobile number kaise changes kare तो दोस्तो उम्मीद करता हु आप को ये पसंद आएगा।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तो को social media पर भी सेंड कर सकते है । अगर आप का कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे comment कर के ज़रूर पूछे हम और हमारी टीम आप की सहायता ज़रूर करंगे । फिर मिलेंगे आप से कुछ ऐसे ही जानकारी ले कर तब तक के लिए अलविदा दोस्तो अपना और अपने घरवालो का ख्याल रखना।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment