WhatsApp पर Message नहीं जा रहा है? ऐसे करें FIX

दोस्तों हिंदी से में आपका स्वागत है। दोस्तों आजकल कई Whatsapp Users को Message Sending Problem आ रही है। लेकिन हम आपको बताएंगे कि whatsapp par msg send nahi ho raha hai तो इस समस्या का छुटकारा आप कैसे पा सकते है। तो हमारे साथ बनें रहे और अधिक जानकारी के लिए Hindise को Bookmark जरूर करें।

दोस्तों आजकल बहुत से यूजर को एक समस्या आ रही है । दरअसल जब आप किसी को व्हाट्सप्प पर Message भेजते हैं तो वो Message दूसरे यूजर को नहीं जाता। यहां तक कि आपके पास सिर्फ Timing चली रहती है, जबकि आपका Internet भी On होता है।

दोस्तों ऐसा कई बार WhatsApp की Technical समस्या की वजह से भी होता है। क्योंकि कई बार व्हाट्सप्प अपने Server को अपडेट करता है तो ऐसे में ऐसी समस्याओं का आना आम बात है। वहीं कई बार व्हाट्सप्प जब अपने नए Version को Launch करता है तब उसमें कुछ Bugs रह जाते हैं। जिनकी वजह से Whatsapp में कई दिक्कत आ जाती है।

हालांकि Whatsapp उन bugs को अपने एक छोटे से Update की सहायता से ठीक तो कर देता है लेकिन उसमें 2 से 3 दिन लग जाते हैं। इसलिए सबसे पहले एक बात ध्यान रखें कि आपका Whatsapp हमेशा Up to date होना चाहिए। अगर आपके पास पुराना व्हाट्सएप्प है तो उसमें ऐसी समस्या आना आम बात हैं। इसलिए सबसे पहले अपना Whatsapp Update करें।

अगर Whatsapp Update करने के बाद भी whastapp message sending problem सॉल्व नहीं हो रही है तो हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसके बाद आपका व्हाट्सएप्प एकदम चकाचक चलेगा।

WhatsApp Par Message Nahi Ja Raha hai?

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको Whatsapp की App Info में जाना है। उसके लिए आपको Whatsapp App को थोड़ी देर दबा कर रखना है।

Open WhatsApp App Info

Step 2: फिर आपको Storages व Cache पर क्लिक करना है।

WhatsApp storage and cache option

Step 3: फिर आपको Clear Cache पर क्लिक करके Cache को क्लियर करना हैं। ध्यान रखें की Clear Storages पर क्लिक न करें वरना आपको दोबारा से अपने Whatsapp App में Login करना पड़ जायेगा।

Clear WhatsApp storage and cahche

Step 4: फिर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके Restrict Data Usage पर क्लिक करना है।

Restrict WhatsApp Data Usage

Step 5: यहां पर आपको ध्यान से देखना है कि आपके Wifi और Mobile Data दोनों ऑप्शम Enable यानी कि On रहने चाहिए।

Step 6: फिर आपको अपना इंटरनेट दोबारा On/Off करके एक बार फिर से Message भेजने की कोशिश करनी है।

Step 7: अब आप देखोगे की आपका मैसेज आसानी से दूसरे व्यक्ति के पास चला जायेगा।

अब आप WhatsApp खोलकर मन भरकर लोगों को मेसेज कर सकते हैं। अगर आपका WhatsApp open नहीं हो रहा, तो लिंक पर क्लिक करके इस समस्या का समाधान पाएं।

WhatsApp Message Sending Problem Solved?

  1. Open Whatsapp App Info By Clicking Long Press On App
  2. Now Go To Storages And Cache
  3. Now Clear Caches By Clicking Clear Cache
  4. Now Go to Restrict Data Usage
  5. Make Sure Wifi And Mobile Data Should Enable
  6. After That Restart Your Internet And Send Message
  7. Done And Enjoy!

तो अगर आपका Whatsapp Kam Nahi Kar Raha Hai तो इस प्रकार से आप उस समस्या को हल कर सकते हैं। अगर आपका कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment