WhatsApp Open Nahi Ho Raha Hai (100% FIXED)

दोस्तों, Hindise में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि whatsapp kaam nahi kar raha hai ? तो आप इस Problem से छुटकारा कैसे पाएंगे। अगर आपका whatsapp open nahi ho raha hai तो आप कैसे इस समस्या से सिर्फ 2 मिनट के अंदर छुटकारा पा सकते हैं।

दोस्तों आज के समय में Whatsapp के 500 Crore से भी ज्यादा Active User हैं। ये वो यूजर है जो हर दिन सिर्फ 1 बार तो व्हाट्सप्प Open करते ही होंगे और इतने यूजर की वजह से कई बार Whatsapp के Server भी क्रैश हो जाते हैं। हालांकि हर बार तो यह नहीं होता क्योंकि Whatsapp के पास बहुत ही ज्यादा पावरफुल Servers होते हैं जो सभी यूजर का data संभाल के रखते हैं। परंतु कई बार यूजर की वजह से व कुछ Technical दिक्कत की वजह से व्हाट्सप्प काम नहीं कर पाता है।

तो अगर आपका whatsapp open nahi ho raha hai या फिर whatsapp kaam nahi kar raha hai तो 50% चांस है कि व्हाट्सप्प की और से कोई मेंटेनेंस चल रहा हो या फिर व्हाट्सप्प के सर्वर के साथ कुछ छेड़ छाड़ हो रही हो। हालांकि हम आपको ये भी बताएंगे की किस प्रकार से आप व्हाट्सप्प की और से अगर कोई समस्या हो तो उसका पता चला सकते हैं।

लेकिन आजकल अधिकतर User को Whatsapp Not Responding की समस्या आती है। दोस्तों, आपको बता दें कि ये समस्या सिर्फ तब आती है जब आपके फ़ोन की दिक्कत हो। लगभग 95% लोगों को ये समस्या तब आती है या तो जब उनका फ़ोन अपडेट नहीं हो या फिर उनके फ़ोन की RAM व इंटरनल storage कम होती है। लेकिन आप चिंता मत करिए, हम आपकी हर समस्या का इलाज आसानी से कर देंगे।

WhatsApp Open Nahi Ho Raha Hai?

Step 1: सबसे पहले आपको Whatsapp App download कर उसकी App Info में जाना होगा।

Open WhatsApp App Info

Step 2: इसके लिए आप Whatsapp App पर लोंग Press करके भी जा सकते हैं या फिर सबसे पहले आपको फ़ोन की Setting में जाना है।

Step 3: फिर आपको ऊपर Search Box में Apps Search करना है।

Step 4: फिर आपको Installed Apps में जाकर Whatsapp को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 5: फिर आपको Storages And Cache पर जाना है।

WhatsApp storage and cache option

Step 6: अब आपको यहाँ पर आने के बाद Clear Storage व Clear Chache कर देना है।

Clear WhatsApp storage and cahche

Step 7: अब आपको एक बार अपना Whatsapp दोबारा से Login करके Open करना है। मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि आपका WhatsApp अब आसानी से चल जाएगा।

Step 8: कई बार अगर इस सेटिंग्स को On करके भी आपका व्हाट्सप्प Open नहीं हो रहा हो तो फिर आपको एक बार किसी अपने दोस्त से पूछ लेना है कि उसका whatsapp app भी चल रहा है या नहीं ? क्योंकि कई बार Whatsapp के सर्वर्स में भी दिक्कत होती है।

Step 9: अगर इतना सब कुछ करने के बाद भी आपका व्हाट्सप्प नहीं चल रहा है तो आपको प्लेस्टोर में जाके अपने Whatsapp app को update के लेना है। ऐसा करने के बाद तो आपका व्हाट्सप्प 99% चलने लगेगा।

WhatsApp Not Working Problem?

  1. Open Whatsapp App Info
  2. You Can Use Setting Or Long Press On Whatsapp
  3. Then Click On App Info
  4. Then Click On Storages And Chaches
  5. After That Select Clear Storages And Clear Caches
  6. Also Update Your App From Playstore
  7. Then Again Try To Login Your Whatsapp App
  8. Now WhatsApp Will Run Smoothly And Enjoy!

तो दोस्तों इस प्रकार से आप सिर्फ कुछ सेटिंग्स को on करने के बाद व्हाट्सप्प को आसानी से चला सकते हैं। अगर आपकी Whatsapp Kaam Nahi Kar Raha Hai की समस्या का हल हुई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment