WhatsApp DP Kaise Lagaye (WhatsApp Profile Photo)

दोस्तो आज के समय मे whatsapp को लगभग दुनिया के ज्यादा तर लोग इस्तेमाल करते है और दिन पे दिन whatsapp के users की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिस में से बहुत से ऐसे भी नए user है जिनको whatsapp के कई फीचर्स के बारे में नही पता होता है । तो आज के इस पोस्ट में हम सीखने वालेे है कि whatsapp dp kaise lagaye और whatsapp profile photo kaise lagaye उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

Whatsapp DP Ka Matlab Kya Hota Hai?

सब से पहले हम whatsapp DP के बारे में जानते है तो आप ने कभी न कभी whatsapp पे अपना फोटो ज़रूर लगाया होगा। इसे ही हम DP केहते है । DP को अंग्रेजी में Display Picture कहते है यानी जो हमारे मोबाइल स्क्रीन पे फोटो दिखाई देता है उसे ही हम dp कहते है ।

WhatsApp Profile Picture Kya Hota Hai?

आप profile फोटो और साथ ही साथ आप अपना नाम और कुछ जानकारियों को अपने ज़रूरत के हिसाब से जो whatsapp में लिखते है इसे ही हम whatsapp profil या profile picture कहते है ।

चाहे तो आप किसी और के भी whatsapp profile को देख सकते है लेकिन उसे बदल नही सकते है। तो चलिए जानते है कि whatsapp profile photo kaise lagaye।

WhatsApp DP Kaise Lagaye?

दोस्तो आप को ज्यादा परेशान होने की कोई ज़रूरत नही है ये एक बहुत ही आसान काम है जो कि महज़ कुछ ही steps में मुकमल हो जाता है ।

Step 1: आप को सब से पहले अपना whatsapp को open करना है ।

Open WhatsApp Application

Step 2: जब आप का whatsapp open हो जाये तो फिर आप के  mobile screen में ऊपर दाहिने हिस्से में 3 डॉट का एक option मिलेगा आप को इस बटन पे click करना है ।

Open WhatsApp Settings

Step 3: जब आप 3 डॉट वाले button पे click करते है तो आप के सामने एक नया पेज खुल जाता है जिस में आप को setting का एक option देखने को मिलता है आप को सिर्फ setting वाले button पे click करना है ।

Open WhatsApp Settings

Step 4: जब आप setting वाले button पे click करते हो तो आप के सामने एक नया पेज खुल जाता है जो कि आप के whatsapp profile का पेज होता है । आप को सिर्फ ऊपर में बाई तरफ एक छोटा सा फोटो लगा होगा या नही भी लगा हुआ है तो आप को सिर्फ वहां पे click करना है।

Step 5: जब आप फोटो वाले आइकॉन को click करते हो तो आप के सामने एक और नया पेज खुलता है जो कि आप के फोटो वाले आइकॉन को और भी बड़ा कर के दिखता है ।

Step 6: जब ये बड़ा सा आइकॉन आप से सामने दिखाई दे रहा हो तो आप को उसी आइकॉन में एक छोटा सा कैमरा का आइकॉन भी दिखाई दे रहा होगा आप को सिर्फ यह click करना है ।

Click the camera icon on profile picture

Step 7: जब आप कैमरा वाले आइकॉन को click करते है तो आप को 3 नया ऑप्शन देखने को मिलता है अगर आप के gallary में फोटो है तो आप को gallery पे या फिर कैमरा पे click करना है और अपनी मन पसन्द फोटो देख कर लगा लेना है ।

Change WhatsApp DP

Conclusion

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम ने जाना कि whatsapp dp kise khate hai और whatsapp profile picture kya hota hai और whatsapp profile photo kaise lagaye। तो दोस्तो उमीद करता हु की आप को ये जानकारी पसंद आयी होगी आप हमें नीचे कमेंट कर के ज़रूर बताए।

यह भी पढ़ें:

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment