Mail Server क्या है? (What Is Mail Server In Hindi)

आज के समय में ईमेल भेजना कितना ज्यादा आसान है यह तो आप जानते ही होंगे। जब भी हम किसी व्यक्ति को उसके ईमेल एड्रेस के माध्यम से ईमेल भेजते हैं तो वह तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंच जाता है। यही नहीं ईमेल एड्रेस भेजने के लिए आपके पास सिर्फ उसकी ईमेल आईडी होनी चाहिए।

उसके बाद आप आसानी से उस व्यक्ति के साथ कोई भी बात ईमेल पर कर सकते हैं। आप उसे कोई भी डॉक्यूमेंट ईमेल के माध्यम से आसानी से भेज सकते हैं। यहां तक कि ईमेल के माध्यम से आप बड़ी बड़ी फाइल्स भी अपलोड करके भेज सकते हैं।

लेकिन अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कि ईमेल को काफी ज्यादा आसान और सरल समझते हैं। लेकिन ईमेल भेजने की प्रक्रिया और उसे रिसीव करने की प्रक्रिया काफी ज्यादा जटिल है। अगर आप भी ईमेल भेजने की प्रक्रिया व रिसीव करने की प्रक्रिया यानी कि मेलसर्वर के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल के साथ बने रहे

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेल सर्वर क्या है और मेल सर्वर का प्रयोग किस तरीके से किया जाता है। इसके साथ ही मेलसर्वर किस प्रणाली पर आधारित है वह भी हम आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल में मेलसर्वर की सारी कार्यप्रणाली को हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इसलिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Mail Server क्या है?

एक जमाना हुआ करता था जब किसी व्यक्ति को मेल भेजने के लिए उसे पोस्ट बॉक्स के थ्रू भेजना पड़ता था। लेकिन आज के समय में मेल भेजने से काफी ज्यादा काम व्यक्ति के आसान हो जाते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों के मन में एक सवाल रहता है कि आखिर मेल सर्वर क्या होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेल सर्वर कुछ इस प्रकार के कंप्यूटर सिस्टम होते हैं।

जिनकी सहायता से मेल को रिसीव या भेजा जाता है। दरअसल जब भी आप किसी कंप्यूटर सिस्टम की सहायता से मेल को भेजते हैं या रिसीव करते हैं तो उसे मेल भेजना कहते हैं। लेकिन जब उन्हें कंप्यूटर सिस्टम की सहायता का कार्य ही मेल को भेजना व रिसीव करना होता है तो वह मेल सर्वर कहलाता है।

जब भी आप किसी व्यक्ति को मेल भेजते हैं तो आप उसका एड्रेस डालते हैं। उसके बाद अपना पसंदीदा मेल उस व्यक्ति को भेज देते हैं देखने में यह प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा आसान होती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस प्रक्रिया को काफी सारे सरवर तथा प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ता है।

इसके साथ ही जबकि से कंप्यूटर को मेल सर्वर की तरह कार्य करना होता है तो सबसे पहले उसमें मेल सर्वर सॉफ्टवेयर को शामिल करना पड़ता है। इस सॉफ्टवेयर का कार्य होता है कि यह सिस्टम के एडमिनिस्ट्रेटर को सभी ईमेल अकाउंट जो कि उसने Host करके रखे हैं उनको एडिट, क्रिएट तथा सेंड करने की अनुमति देता है।

मेल सर्वर कैसे कार्य करता है?

अब आप सभी के मन में एक सवाल तो यह उठी रहा होगा कि आखिरकार मेलसर्वर कैसे कार्य करता है। एक ईमेल भेजना तो काफी ज्यादा आसान होता है लेकिन आपको बता दूं कि यह काफी सारे प्रोटोकॉल तथा सरवर की सहायता से गुजरता है। दरअसल जब आप किसी व्यक्ति को कोई इमेज भेजते हैं तो वह SMTP सर्वर के सहायता से जाता है।

यह एक प्रकार का आउटगोइंग मेल सर्वर होता है जिसकी सहायता से आप कहीं भी मेल भेज सकते हैं। इसी की सहायता से आप आसानी से क्लाइंट का मेल एड्रेस सब्जेक्ट तथा फोटो जैसी फाइल्स या डॉक्यूमेंट को अटैच करते हैं। उसके बाद एसएमटीपी सर्वर उस ईमेल एड्रेस को जहां पर आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसकी जांच करता है। इसी वजह से एसएमटीपी का किसी भी मेल सर्वर में काफी बड़ा योगदान रहता है इसके बिना ईमेल भेजना नामुमकिन है।

इस प्रकार SMTP अपने पास से मेल भेज देता है तथा दूसरी तरफ व्यक्ति को आसानी से मेल प्राप्त हो जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेल सर्वर मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं जिनमें एक को आउटगोइंग मेल सर्वर कहते हैं तथा दूसरे को इनकमिंग मेल सर्वर कहा जाता है।

मेल सर्वर के फायदे

  • मेल सर्वर आपको HTTPS तथा SLS जैसी सुविधाएं प्रदान करता हैं
  • मेल सर्वर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें एंटी स्पैमिंग वाला पिक्चर पहले से इनेबल होता है इसका अर्थ यह कि अगर कोई व्यक्ति आपको स्पैमिंग मैसेज भेज रहा हो तो वह आप तक नहीं पहुंचते हैं।
  • मेल सर्वर की सहायता से सिर्फ कुछ ही सेकंड में दूसरे व्यक्ति को मेल प्राप्त हो जाता है।
  • मेल सर्वर की सहायता से मेल भेजना काफी ज्यादा आसान है।

निष्कर्ष

इस तरह से इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि मेल सर्वर क्या होता है। इसके साथ ही मेल सर्वर किस कार्य प्रणाली पर आधारित है। उसके बारे में भी हमने विस्तार पूर्वक चर्चा की है वहीं हमने मेलसर्वर के प्रकार के बारे में भी संक्षिप्त रूप में बताया है।

इसके साथ ही मेलसर्वर किस तरीके से आपके लिए फायदेमंद हो सकता है वह भी हमने इस आर्टिकल में आपको बताने की कोशिश की है। इसके बावजूद भी अगर मेल सर्वर से संबंधित आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। ऐसी जानकारी के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर न्यूज़लेटर के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

SMTP का पूरा नाम क्या है?

SMTP का पूरा नाम सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment