Telegram क्या है? टेलीग्राम पर आईडी कैसे बनाएं? (1 मिनट में)

आज के समय में कोई भी मैसेजिंग एप्लीकेशन इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि लोग उसका धड़ाधड़ इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आजकल टेलीग्राम काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। क्योंकि टेलीग्राम का इस्तेमाल लोग सिर्फ मैसेजिंग के लिए नहीं बल्कि साथ ही Movies या New Webseries देखने के लिए भी कर रहे हैं।

आप टेलीग्राम से आसानी से कोई भी वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन टेलीग्राम क्या है और टेलीग्राम पर आईडी कैसे बनाएं? इसके बारे में सभी लोगों को जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से वह टेलीग्राम पर अकाउंट नहीं बना पाते हैं और वह टेलीग्राम का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि टेलीग्राम वास्तव में क्या है? Telegram पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? इसके साथ ही टेलीग्राम से आप किस प्रकार कोई भी मूवी या वेब सीरीज डाउनलोड कर सकते हैं। आईए जानते हैं टेलीग्राम तथा टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने की पूर्ण प्रोसेस –

यह भी पढ़ें:

Telegram क्या है?

टेलीग्राम एक Messaging एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से मैसेज भेजने के लिए या फिर ग्रुप चैट करने के लिए किया जाता है। यह फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही एक सोशल मीडिया ऐप है। यहां पर आप आसानी से किसी भी व्यक्ति के साथ इंटरनेट की सहायता से Chats कर सकते हैं। यह एक फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन है जो की काफी ज्यादा पॉपुलर है।

साल 2013 में टेलीग्राम को पहली बार लॉन्च किया गया था। उस समय इतना ज्यादा पॉपुलर नहीं हुआ। लेकिन साल 2015 के बाद इसने इतनी ज्यादा रफ्तार पकड़ी की आज के समय में 30 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ भारत में करते हैं। वही आपको जानकर हैरानी होगी कि Telegram को करीब एक बिलियन से भी ज्यादा लोग पूरे वर्ल्ड में इस्तेमाल करते हैं।

यह एंड्रॉयड के साथ-साथ अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लांच किया गया था। आज के समय में यह एंड्रॉयड और iOS दोनों पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसका इस्तेमाल चैट्स के लिए काम और कोई भी Online Content देखने के लिए ज्यादा होता है। क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारे चैनल मिल जाएंगे जो कि आपको नई-नई Movies और Trending चीज प्रोवाइड कराते रहते हैं।

Telegram पर आईडी कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप टेलीग्राम पर अकाउंट या आईडी बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर प्ले स्टोर ओपन करना है। अगर आपका iOS ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप  App Store ओपन करें।

pahle playstore open kare

2. अब आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। यहां पर आपको Telegram लिखकर सर्च कर लेना है।

telegram likhkar search kare

3. जैसे ही आप टेलीग्राम लिखकर सर्च करोगे उसके बाद आपको टेलीग्राम ऐप दिखाई देगी। आपको उसके आगे “Install” के बटन पर क्लिक कर लेना है। उसके बाद आपके फोन के Telegram की Downloading शुरू हो जायेगी।

install par click kare

4. अब जेसे ही डाउनलोडिंग 100% पूर्ण हो जाए उसके बाद आपके सामने Open का बटन दिखाई देगा। आपको उसपर क्लिक करके उसे Open कर लेना है।

5. अब जब आप पहली बार ओपन करोगे तो आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आयेगा जैसा कि आपको Demo Image में दिखाया है। यहां पर आपको “Start Messanging” पर क्लिक कर लेना है।

Start Messaging par click kare

6. अब आपके सामने काफी सारी कंट्री की लिस्ट दिखाई देगी। आपको यहां पर अपनी कंट्री चुन लेना है। उदहारण के लिए आप अगर इंडिया से है तो ऐसे में आप “India” सेलेक्ट करें।

7. अब जेसे ही आप अपनी कंट्री सेलेक्ट करोगे उसके बाद आपको अपना Phone No डालने को आ जायेगा। यहां पर आपको अपना एक्टिव फोन नंबर डालना है तथा उसके बाद Enter वाले Icon पर क्लिक करना है।

apna phone number daale

8. अब आपको उसी नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। आपको वह डालकर अपने Telegram Account को वेरीफाई कर लेना है। इसके साथ ही कई बार Auto वेरीफाई भी हो जाता है। इस स्थिति में आपको OTP Manually डालने की आवश्यकता नहीं है।

इस प्रकार सिर्फ 8 चरणों में आप आसानी से Telegram आईडी या अकाउंट बना सकते हैं। अगर टेलीग्राम आईडी बनाने से संबंधित कोई समस्या आती है तो कमेंट में बताएं।

Telegram पर खुद का Channel कैसे बनाएं?

टेलीग्राम पर अगर आप भी खुद का चैनल बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. सबसे पहले आपको Telegram Channel बनाने के लिए टेलीग्राम ऐप की आवश्यकता होगी। आप इस एप को आसानी से Playstore/Appstore से डाउनलोड कर पाओगे।

2. अब जेसे ही ऐप डाउनलोड हो जाए उसके बाद आपको आसानी से अपने फोन नंबर की सहायता से Login करना है। (Login तथा अकाउंट बनाने के तरीका ऊपर दिए गए स्टेप्स में बताया है)

3. अब आप जैसे ही टेलीग्राम के Dashboard या Homepage पर आ जाओगे, उसके बाद आपको एक नीचे की साइड में “Pencil Icon” दिखेगा उसपर क्लिक करना है।

pencil icon par click kare

4. अब आपको यहां पर “New Channel” पर क्लिक कर लेना है।

new channel select kare

5. अब इसके बाद आपके सामने एक नया Interface आएगा। यहां पर आपको “Create Channel” पर क्लिक करना है।

6. अब आपको Channel Name में अपने चैनल का नाम डालना है। आप जिस भी Content को Telegram Channel पर डालोगे आप उससे संबंधित नाम रख सकते हो।

new channel par click kare

7. अब वहीं नीचे की तरफ आपको Description Box दिखाई देगा। यहां पर आपको अपने Telegram Channel से संबंधित जानकारी देनी है कि आप किसी संबंधित चैनल टेलीग्राम पर बना रहे हो।

8. इसके बाद Camera Icon पर क्लिक करें। इसके बाद आप Gallery में भेज दिए जाओगे। यहां पर से आप अपने New Telegram Channel के लिए चैनल Logo चुन लें।

9. यह सब हो जाने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ “✓” राइट टिक पर क्लिक करना है। इसपर क्लिक करते ही अब आपका टेलीग्राम चैनल बनकर तैयार हो चुका है।

अब आप यहां पर Daily Content पोस्ट करें। इससे आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा।

यह भी पढ़ें:

Telegram पर Group कैसे बनाएं? (स्टेप बाय स्टेप)

Tekegeam पर अगर आप अपना Group बनाकर अपने दोस्तों के साथ Chat करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. टेलीग्राम पर ग्रुप बनाना के लिए सबसे पहले अपनी Telegram एप्लीकेशन को ओपन करें।

2. अब आपको फोन नंबर की सहायता से या दिए Email Address की सहायता से Login करना है।

3. अब इसके बावजूद आपको नीचे दिए गए Pencil Icon पर क्लिक करना है।

4. अब आपको यहां पर New Group पर क्लिक करना है।

new group select kare

5. अब आप जैसे ही न्यूग्रूप पर क्लिक करोगे उसके बाद आपको अपने फोन की Contact List दिखाई देगी।

6. अब आप जिन भी Contacts को Group में ऐड करना चाहते हैं उसपर एक-एक करके क्लिक करना है।

7. इसके बाद आपको Right आइकन पर क्लिक करना है।

8. अब आपको Enter Group नेम वाले बॉक्स में अपने ग्रुप का नाम डालना है।

telegram group kaise banaye

9. उसके बाद Camera Icon पर क्लिक करके आप अपने ग्रुप आइकन एक दें।।

10. यह सब करने के बाद आपको “✓” पर क्लिक करना है और अब आपका Telegram ग्रुप बन चुका है।

Telegram पर Channel Join कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

टेलीग्राम पर आप Channel Join करके उनके Content को आसानी से देख व Download कर सकते हैं। आईए जानते हैं Telegram चैनल ज्वाइन करने का तरीका –

आप टेलीग्राम चैनल को 2 तरीके से ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आपको किसी ने अपने टेलीग्राम चैनल का Joining लिंक भेजा है तो उसपर क्लिक करें। उसके बाद आपको Join Channel पर क्लिक करना है।

लेकिन अगर आपके पास ज्वाइनिंग लिंक नहीं है तब आपको टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कैसे करना है? आइए जानते है –

1. सबसे पहले आपको टेलीग्राम को ओपन करना है।

2. अब आपको उपर की तरफ राइट साइड ने “Search Box” पर क्लिक करना है।

3. अब आपको उस Channel का नाम डालना है जिसे आप ज्वाइन करना चाहते हो। उसके बाद एंटर कर दें।

channel ka naam likhkar search kare

4. अब आपको वह Channel दिखाई देगा तो आपको उसपर क्लिक करना होगा।

5. अब आपको वहां पर “Join Channel” के बटन पर क्लिक करना है।

join button par click kare

इस प्रकार आप आसानी से सिर्फ कुछ ही सेकंड में किसी भी Telegram Channel को Join कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि टेलीग्राम पर आईडी कैसे बनाते हैं? इसके साथ ही टेलीग्राम पर आप किस प्रकार चैनल ज्वाइन कर सकते हैं वह भी हमने स्टेप बाय स्टेप आर्टिकल में आपको बताया है। वहीं अगर आप टेलीग्राम पर खुद का चैनल बनाना चाहते हैं तो उसके बारे में संक्षिप्त रूप में आर्टिकल में चर्चा की गई है।

इसके बावजूद अगर Telegram से संबंधित आपके मन में कोई संशय रहता है तो कमेंट करें। इसके साथ ही आप ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं। आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं?

अगर आप टेलीग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले टेलीग्राम पर अपना टेलीग्राम चैनल बनाना होगा। उसके बाद आप वहां पर अपना Content शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपनी किसी वेबसाइट या किसी भी अन्य Affiliate Product को प्रमोट कर सकते हैं। अगर टेलीग्राम के थ्रू कोई उसे प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। इस प्रकार आप Telegram से हजारों रुपए कमा सकते हैं।

Telegram पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

दरअसल Telegram पर 1000 व्यूज के पैसे आपको नहीं मिलते हैं। टेलीग्राम अपनी तरफ से कोई भी पैसे उसके यूजर्स को नहीं देता है। लेकिन हम टेलीग्राम के माध्यम से अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को या फिर एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप Telegram पर स्पॉन्सरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं। आप आसानी से एक स्पॉन्सरशिप के लिए 10,000 से लेकर ₹20,000 तक चार्ज कर सकते हैं।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment