एक फोन से दूसरे फोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करें?

अगर आपके पास भी पुराना फोन है और आप उसमें से नए फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं! तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि कई बार हम एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी होने की वजह से हम वहां नहीं कर पाते हैं।

अगर आप भी यही समस्या से गुजर रहे हैं तो आप को आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर किया जाता है। इंटरनेट पर डाटा ट्रांसफर करने के बहुत से तरीके बताए गए हैं। लेकिन उनमें से अधिकतर तरीके ऐसे हैं जो की या तो कार्य करते हैं या फिर उनकी प्रक्रिया काफी लंबी है।

हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका बताने वाले हैं। इस तरीके के माध्यम से आप सिर्फ एक क्लिक में अपने एक फोन से दूसरे फोन को अपना सारा डाटा जैसे की वीडियो, डॉक्यूमेंट, इमेज, फाइल इत्यादि भेज सकते हैं। आईए जानते हैं –

एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर कैसे करते है?

अगर आप एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वह या तो Wireless या फिर Wire जैसे कि USB Cable या फिर किसी भी अन्य USB Reader के माध्यम से संभव हो सकता है। लेकिन अगर आप वायरलैस किसी एप्लीकेशन की सहायता से डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो तो आर्टिकल में आपको यही बताया गया है।

यह भी पढ़ें:

एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करने का तरीका (स्टेप बाय स्टेप)

Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर प्ले स्टोर को ओपन करना है तथा उसके सर्च बॉक्स पर क्लिक कर लेना है। क्योंकि Phone Data Transfer के लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी।

Step 2: अब आपको सर्च बॉक्स पर “AirDroid” नामक एप्लीकेशन लिखकर सर्च कर लेना है। उसके बाद आपके सामने वह एप्लीकेशन दिखाई देगी और आपको Install के बटन पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लेना है।

Search for Airdroid app in Playstore

Step 3: जैसे ही AirDroid आपके फोन में इंस्टॉल हो जाए उसके बाद आप Open पर क्लिक करके इसे ओपन करें।

Install Airdroid app from Playstore

Step 4: इसके साथ ही जिस मोबाइल फोन को आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो उसमें भी इसी प्रक्रिया की सहायता से एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें। क्योंकि यह एप्लीकेशन उन दोनों फोन पर होनी चाहिए, जिन दोनों फोन के बीच आप Data Transfer करना चाहते हो।

Step 5: अब जब दोनों फोन में एप्लीकेशन आप ओपन करोगे तो आपको एक Email ID की सहायता से दोनों एप्लीकेशन पर लॉगिन करना होगा। दरअसल अगर आसान शब्दों में बताऊं तो आपके यहां पर ईमेल की सहायता से Account बनाना होगा।

Step 6: अब जब दोनों फोन पर अकाउंट बनाकर पूर्ण हो जाए, उसके बाद आपको “Transfer” के बटन पर क्लिक करना है। जिस फोन में से आप दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो।

Step 7: अब जो दूसरे फोन का लोकेशन है वह आपके सामने ही दिखाई देगा, तो आपको “Phone” वाले बटन पर क्लिक करके अपने दूसरे फोन के साथ कनेक्ट कर लेना है।

Step 8: अब आप उसे फोन के अंदर जितना भी डाटा है उसे सेलेक्ट करके दूसरे फोन में ट्रांसफर कर सकते हो। इस प्रकार आसानी से आप AirDroid की सहायता से डाटा ट्रांसफर कर पाओगे।

एक फोन से दूसरे फोन को लाइव डाटा ट्रांसफर कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

अगर आप ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार डाटा ट्रांसफर करने में असफल हो जाते हैं तो आप इस दूसरे तरीके को भी डाटा ट्रांसफर के लिए Try कर सकते हैं –

Step 1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और वहां पर सर्च बॉक्स में “InShare” लिखकर सर्च करना है।

Step 2: अब आपके यहां पर इन शेयर नामक एक एप्लीकेशन दिखाई देगी तो आपको वाले Install बटन पर क्लिक कर उसे इंस्टॉल करना होगा।

Download and install InShare app from Playstore

Step 3: अब ध्यान रखें कि जिस दूसरे फोन को आप डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो उसके पास भी से यही एप्लीकेशन होनी चाहिए। फिर जब दोनों फोन में यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए उसके बाद इसे ओपन करें।

Step 4: अब जब आप इन एप्लीकेशन को पहली बार ओपन करोगे तो यह आपसे Wi-Fi, Location तथा अन्य कुछ Permission मांगेगा आपको वह परमिशन दे देनी है। तभी आप डाटा ट्रांसफर कर पाओगे।

Step 5: अब आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप जिस फोन में से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो, उसे फोन में आपको Send वाले बटन पर क्लिक करना है।

Click on 'Send' button in InShare app

Step 6: इसके साथ ही दूसरे फोन में अर्थात जिसमें आप डाटा रिसीव करना चाहते हो उसमें आपको “Recieve” वाले बटन पर क्लिक कर लेना होगा।

Click on 'Receive' button in InShare app

Step 7: अब जैसे ही आप एक फोन में Send पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके फोन में जितनी भी फाइल होगी वह आपको दिखाई देने लगेगी। अब आपको उस पर क्लिक करके उन्हें सेलेक्ट कर लेना है। आप एक बार में सभी फाइल को भी आसानी से क्लिक करके भेज सकते हैं।

Select apps to transfer

Step 8: जब क्लिक करने के बाद सेलेक्ट हो जाए उसके बाद आपको “Send” वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 9: अब थोड़ी सी लोडिंग होगी और उसके बाद आपको दूसरे फोन के साथ कनेक्ट करने का ऑप्शन सामने ही दिखाई देने लग जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना है और फिर से एक थोड़ी लोडिंग के बाद आपका फोन उसे दूसरे फोन के साथ कनेक्ट हो जाएगा।

Step 10: अब आप देखोगे कि वह फाइल धीरे-धीरे दूसरे फोन को ट्रांसफर होने लग जाएगी। इस प्रकार आप आसानी से एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक फोन से दूसरे फोन में डाटा कैसे लिया जाता है?

अगर आप एक फोन से दूसरे फोन में Internet इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1: सबसे पहले तो आपको जिस फोन में डाटा इस्तेमाल करना है उसे फोन का वाई-फाई ऑन करना पड़ेगा।

Step 2: उसके बाद आपको जिस फोन के अंदर का इंटरनेट लेना है उसे फोन का हॉटस्पॉट ऑन कर लेना है। आपको ध्यान रखना है कि उसे फोन के अंदर हॉटस्पॉट के साथ-साथ इंटरनेट डाटा भी ऑन होना चाहिए।

Step 3: अब जैसे ही आपका वाई-फाई ऑन हो जाए फिर आपको वाईफाई की सेटिंग में जाना है। वहां पर आपको दूसरे फोन का हॉटस्पॉट दिखाई देगा।

Step 4: अब आपको उस पर क्लिक करना है तथा कनेक्ट के बटन पर क्लिक करके उसके साथ Connect कर लेना है। अगर कई बार पासवर्ड डालने को आता है तो आप उस दूसरे फोन के हॉटस्पॉट का पासवर्ड डालें।

Step 5: जब आपका वाई-फाई उसे दूसरे फोन के हॉटस्पॉट के साथ कनेक्ट हो जाएगा, उसके बाद आप आसानी से उसे दूसरे फोन का इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

डाटा ट्रांसफर करने वाले टॉप 5 एप्लीकेशन (मोस्ट पॉपुलर)

1. File Sharing – Inshare 

डाटा ट्रांसफर करने में सबसे पहले नंबर पर आने वाली एप्लीकेशन यही है। इसका इस्तेमाल काफी लोग करते हैं और आसानी से अपनी बड़ी से बड़ी फाइल को दूसरे फोन में ट्रांसफर कर लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की है एप्लीकेशन काफी कम साइज की है। यह एप्लीकेशन आपको 15MB से लेकर 20MB तक आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।

हालांकि यह एप्लीकेशन अपडेट होती रहती है तो आपको साइज थोड़ा कम या बड़ा दिखाई दे सकता है। यह एप्लीकेशन करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड की जा चुकी है। इसके साथ यह Data Transfer के लिए सबसे सुरक्षित एप्लीकेशन में से एक है।

2. Share Me: File Sharing

अगर आपके पास Redmi का डिवाइस है और आप उसमें फाइल शेयर करना चाहते हो तो हो सकता है की एप्लीकेशन उसमें Pre-Installed इंस्टॉल आती हो। क्योंकि यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से शाओमी कंपनी द्वारा उनके फोन के लिए डिजाइन की गई है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से फोटो, वीडियो या फिर कोई भी म्यूजिक फाइल आसानी से भेज सकते हो।

आपकी जानकारी के लिए बता देती है एप्लीकेशन शाओमी साथ-साथ अन्य डिवाइस भी प्रयोग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन फाइल शेयरिंग के मामले में दूसरे स्थान पर आती है। यह मुख्य रूप से 33MB की एप्लीकेशन है और साथ ही एक बिलियन से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं।

3. Share Karo: File Transfer App 

फाइल शेयरिंग के मामले में यह एप्लीकेशन नंबर तीन पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक इंडियन फाइल शेयरिंग एप है। यही वजह है कि इसका प्रचार भी काफी ज्यादा होता है। आपको यह लगभग सभी के फोन में देखने को मिल जाएगी। अगर आप भी एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हो तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और काफी ज्यादा सुरक्षित भी है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कोई भी बड़ी फाइल को आसानी से दूसरे फोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं

4. Share Karo: File Share & Manager

अगर आप कोई बड़ी फाइल एक फोन से दूसरे फोन को ट्रांसफर करना चाहते हो तो ऐसे में इस एप्लीकेशन से बढ़िया एप्लीकेशन कोई नहीं हो सकती है। यह एप्लीकेशन भी शेयर करो कि टीम ने ही बनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कई बार ऊपर बताई गई एप्लीकेशन के माध्यम से डाटा शेयर करने में आपको त्रुटि आ सकती है।

लेकिन यह एप्लीकेशन इतनी ज्यादा पॉपुलर और बढ़िया डिजाइन की गई है कि आप आसानी से बड़ी से बड़ी फाइल इसके माध्यम से ट्रांसफर कर सकते हैं। यह करीब 30 से 35MB के बीच में आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। इसके साथ यह काफी ज्यादा सुरक्षित एप्लीकेशन है और फाइल शेयरिंग के मामले में नंबर चार पर है।

5. Easy Share

इजी शेयर जो की मुख्य रूप से Vivo के द्वारा बनाई गई एक एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से Vivo के फोन में पहले से Pre-Installed आती है। लेकिन यह एप्लीकेशन इसके साथ ही अलग-अलग डिवाइस में भी प्रयोग की जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसको एक बिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं।

डाटा ट्रांसफर के मामले में यह नंबर पांच पर आती है। इसके साथ यह काफी ज्यादा सुरक्षित है और Vivo की सिक्योरिटी के साथ आती है। आप अगर कोई भी बड़ी फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसकी सहायता से भी फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। यह आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।

निष्कर्ष

इस तरह से आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप एक फोन से दूसरे फोन को डाटा ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं। अगर इसके बावजूद भी Data Transfer या Data Sharing से संबंधित आपके मन में कोई सवाल रहता है तो कमेंट करें। इसके साथ ही आप किस तरीके से एक फोन का डाटा दूसरे फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

वह भी आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है। वही डाटा ट्रांसफर की टॉप फाइव एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तार पूर्वक आर्टिकल में चर्चा की गई है। ऐसी जानकारी के लिए आप हमें गूगल न्यूज़ या फिर यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हैं।

संबंधित प्रश्न

मैं किसी को डेटा कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

अगर आप किसी को डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस ऊपर आर्टिकल में बताई है।

इंटरनेट डाटा ट्रांसफर कैसे करें?

इंटरनेट डाटा ट्रांसफर करने के लिए अपने फोन के डायलर में जाकर *121*121# डायल करें। उसके बाद आप जिस फोन को Internet Data Transfer करना चाहते हैं उसका नंबर डालें। उसके बाद आपको जितना MB Data Transfer करना है वो डालें। यह सब करने के बाद OK या फिर Send के बटन पर क्लिक करें। 10 मिनट के अंदर Data ट्रांसफर हो जाएगा।

Arun HindiSe Writer

ARUN KUMAR

अरुण कुमार hindise.in का कुशल और अनुभवी लेखक है। वह make money online, Tips & Tricks और biography जैसे विषयों पर लेख साझा करता है। उसने HindiSe समेत कई अन्य नामचीन हिंदी ब्लोगों के साथ काम किया है।

Leave a Comment